{"_id":"676eacae132ea9e0f809b6ca","slug":"karan-aujla-visited-aap-leader-raghav-chadha-in-delhi-after-parineeti-chopra-appearance-at-delhi-concert-2024-12-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Karan Aujla: परी के साथ परफॉर्मेंस के बाद AAP नेता राघव चड्ढा से मिलने पहुंचे करण औजला, गले मिलकर किया स्वागत","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Karan Aujla: परी के साथ परफॉर्मेंस के बाद AAP नेता राघव चड्ढा से मिलने पहुंचे करण औजला, गले मिलकर किया स्वागत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Fri, 27 Dec 2024 07:04 PM IST
सार
संगीतकार-रैपर करण औजला हाल ही में, दिल्ली में आप नेता राघव चड्ढा और उनकी पत्नी, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के घर पर पहुंचे हैं। राघव चड्ढा ने सिंगर करण औजला को गले लगाकर उनका स्वागत किया और फिर उन्हें अपने घर ले गए।
विज्ञापन
राघव चड्ढा, करण औजला
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
पंजाबी गायक करण औजला विक्की कौशल की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' गाने की रिलीज के बाद से काफी चर्चा में चल रहे हैं। इस गाने पर अभी भी फैंस खूब थिरकते हैं। सिंगर इन दिनों दिल्ली में अपना कॉन्सर्ट कर रहे हैं। पिछले दिनों सिंगर के शो पर परिणीति चोपड़ा भी पहुंची थीं। करण ने उनका स्टेज पर काफी भव्य स्वागत किया था। अब हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह आप नेता राघव चड्ढा के घर पहुंचे हैं।
Trending Videos
राघव-परी के घर पहुंचे करण
संगीतकार-रैपर करण औजला हाल ही में, दिल्ली में आप नेता राघव चड्ढा और उनकी पत्नी, अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के घर पर पहुंचे हैं। राघव चड्ढा ने सिंगर करण औजला को गले लगाकर उनका स्वागत किया और फिर उन्हें अपने घर ले गए। बता दें कि कुछ दिन पहले, परिणीति भी करण औजला के दिल्ली कॉन्सर्ट में सरप्राइज देते हुए दिखाई दी थीं। राघव चड्ढा ने करण औजला के साथ अपना यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: Squid Game 2: दर्शकों पर इतना क्यों छाया हुआ है 'स्क्विड गेम' का खुमार, जानिए क्या है साइकेट्रिस्ट की राय
फैंस ने दी यह शानदार प्रतिक्रिया
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही राघव चड्ढा ने अपनी पत्नी परिणीति के साथ करण औजला के कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया था। परिणीति के चमकीला किरदार का जिक्र करते हुए, राजनेता ने लिखा, "गीतन दी मशीन के साथ मेरी अमरजोत।" इस वीडियो पर फैंस अपनी ढेर सारी प्रतिक्रिया भी दे रहे थे। एक यूजर ने लिखा, 'वाह! परिणीति दिल्ली में हैं और वो भी करण औजला के कॉन्सर्ट में।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब यह एक शानदार कौलेब लग रहा है।' एक और यूजर ने लिखा, 'करण का कॉन्सर्ट सबसे ज्यादा हिट होता है।'
यह खबर भी पढ़ें: Govinda: 'ये न कहें कि आपका पार्टनर बहुत शरीफ है...' गोविंदा की पत्नी ने शादी में बेवफाई पर खुलकर की बात
दिल्ली में दी थी परफॉर्मेंस
बता दें कि दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाती टूर के बाद करण औजला का इट वाज ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर 7 दिसंबर को चंडीगढ़ से शुरू हुआ और 21 दिसंबर को मुंबई में समाप्त हुआ। पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली में परफॉर्मेंस दी थी।