कियारा-प्रियंका से लेकर रणवीर सिंह तक, कटरीना-विक्की को पैरेंट्स बनने पर इन सितारों ने दी शुभकामनाएं
Celebs Wishes Katrina Vicky: बॉलीवुड स्टार कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आज शुक्रवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। इस खुशखबरी पर कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा से लेकर रणवीर सिंह तक, ये सेलेब्स हाल ही में पैरेंट्स बने दोनों सितारों को बधाई दे रहे हैं।
विस्तार
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने बेबी बॉय के रूप में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है, जिसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया के जरिए दी। इस खुशखबरी के आते ही मनोरंजन जगत के दिग्गज सेलेब्स नए–नए पैरेंट्स बने कैट-विक्की को बधाई दे रहे हैं। इस कड़ी में माधुरी दीक्षित, कियारा आडवाणी, मलाइका अरोड़ा, रणवीर सिंह जैसे सितारे शामिल हैं। जानिए उन्होंने क्या कहा।
कियारा आडवाणी ने कहा- बधाई हो मम्मा-पापा
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैट-विक्की की पोस्ट को साझा किया। इसमें उन्होंने कैप्शन दिया, 'मम्मा-पापा को दिल से बधाई।'
करीना-प्रियंका ने भी दी शुभकामनाएं
कटरीना कैफ और विक्की कौशल के पोस्ट पर करीना कपूर खान ने लिखा, 'कैट मम्मा के क्लब में बेबी बॉय का स्वागत है। आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं।' वहीं प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट सेक्शन में कहा, 'बहुत खुश हूं, हार्दिक बधाई।'
रणवीर सिंह समेत इन सितारों ने भी दी बधाई
अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट में लिखा, 'ईश्वर भला करे।' इसके साथ ही उन्होंने नजर ना लगने वाला इमोजी भी बनाया है। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कहा, 'आप दोनों को ढेर सारी बधाई और बेबी बॉय को मेरा प्यार।' इसके अलावा कृति सेनन, मलाइका अरोड़ा, हुमा कुरैशी, भूमि पेडनेकर आदि सितारे भी कैट-विक्की को पैरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: मां बनीं कटरीना कैफ, 42 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म; विक्की कौशल ने शेयर की गुड न्यूज
एक नजर कटरीना-विक्की के करियर पर
वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्की कौशल को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छावा' में देखा गया था। वह फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं। वहीं, कटरीना कैफ को आखिरी बार विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था। आपको बताते चलें कि कटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक निजी समारोह में शादी की थी।