{"_id":"66f7d5c87207d417fe0ccd6d","slug":"katrina-kaif-like-to-spend-time-with-her-family-after-work-schedule-said-it-feels-peaceful-and-complete-2024-09-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Katrina Kaif: बिजी शेड्यूल से समय निकालकर परिवार के संग रहना पसंद करती हैं कैटरीना, बोलीं- इससे शांति मिलती है","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Katrina Kaif: बिजी शेड्यूल से समय निकालकर परिवार के संग रहना पसंद करती हैं कैटरीना, बोलीं- इससे शांति मिलती है
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Sat, 28 Sep 2024 04:12 PM IST
सार
अभिनेत्री कैटरीना कैफ को काम के बिजी शेड्यूल के बीच में परिवार के साथ समय बिताना पसंद है। उनका मानना है कि इससे शांति और पूर्ण होने का एहसास होता है, जिससे सुकून मिलता है। कैटरीना ने परिवार और रिश्तों को लेकर कुछ खास बातें कही हैं।
विज्ञापन
कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम @katrinakaif
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री कैटरीना कैफ बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। कैटरीना अक्सर कई मौकों पर अपने काम से जुड़े किस्सों, पति विक्की कौशल के साथ बिताए पलों और उनसे जुड़ी बातों को प्रशंसकों के साथ साझा करना पसंद करती हैं। एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो अपने काम के बीच भी समय निकालकर अपने करीबियों और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती हैं। यही पल उन्हें फिर से एनर्जी के साथ काम करने की ताकत देते हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम
अपने लिए समय निकालना बहुत जरूरी है: कैटरीना
कैटरीना ने एक इंटरव्यू में अपने काम और परिवार के बीच समय बिताने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'जब आप लगातार काम करते हैं, तो निजी कामों के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसी परिस्थिति में काम के साथ परिवार के लिए समय बिताना भी उतना ही जरूरी हो जाता है। जरूरी है कि हम अपने लिए समय निकालें। उस समय में हम अपना पसंदीदा काम करें या आराम करें। ऐसे पल हमें एनर्जी देते हैं। कई बार लोग कुछ सामान्य से पलों को अनदेखा कर देते हैं जबकि वो हमारे जीवन के लिए बहुत ही अमूल्य साबित हो सकते हैं'।
कैटरीना ने एक इंटरव्यू में अपने काम और परिवार के बीच समय बिताने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'जब आप लगातार काम करते हैं, तो निजी कामों के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसी परिस्थिति में काम के साथ परिवार के लिए समय बिताना भी उतना ही जरूरी हो जाता है। जरूरी है कि हम अपने लिए समय निकालें। उस समय में हम अपना पसंदीदा काम करें या आराम करें। ऐसे पल हमें एनर्जी देते हैं। कई बार लोग कुछ सामान्य से पलों को अनदेखा कर देते हैं जबकि वो हमारे जीवन के लिए बहुत ही अमूल्य साबित हो सकते हैं'।
कैटरीना कैफ
- फोटो : इंस्टाग्राम @katrinakaif
परिवार के साथ होना शांति और पूर्णता देता है
मेरे लिए काम के साथ अपने लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल रहता है, लेकिन मैं कोशिश करती हूं कि कुछ समय अपने लिए जरूर निकाल पाऊं। अपने करीबियों के साथ रहकर कैटरीना कैफ शांति महसूस करती हैं। कैटरीना ने कहा, परिवार के साथ समय बिताना हमें शांत और पूर्ण होने का एहसास कराता है। उस समय कोई भीड़ न हो, कोई ऐसा काम न हो जो हमारा ध्यान भटकाए। बस उन लोगों के साथ रहना हो जो हमारे जीवन में सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना अपनी आगामी फिल्म जी ले जरा में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आने वाली हैं।
मेरे लिए काम के साथ अपने लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल रहता है, लेकिन मैं कोशिश करती हूं कि कुछ समय अपने लिए जरूर निकाल पाऊं। अपने करीबियों के साथ रहकर कैटरीना कैफ शांति महसूस करती हैं। कैटरीना ने कहा, परिवार के साथ समय बिताना हमें शांत और पूर्ण होने का एहसास कराता है। उस समय कोई भीड़ न हो, कोई ऐसा काम न हो जो हमारा ध्यान भटकाए। बस उन लोगों के साथ रहना हो जो हमारे जीवन में सबसे ज्यादा मायने रखते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना अपनी आगामी फिल्म जी ले जरा में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आने वाली हैं।