Katrina Kaif: कटरीना ने की पति विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की जमकर तारीफ; कही यह बात
Katrina Kaif on Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की रिलीज पर पत्नी कटरीना कैफ ने एक बेहतरीन पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट में अपने पति विक्की कौशल और डायरेक्टर की जमकर तारीफ की है। आप भी पढ़ें।
विस्तार
विज्ञापनविज्ञापन
कटरीना ने फिल्म की जमकर तारीफ की
कटरीना कैफ ने लिखा है कि 'छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने के लिए यह सिनेमाई अनुभव और बड़ा काम है। लक्ष्मण उतेकर ने यह कहानी बहुत ही अच्छे अंदाज में बताई है। आखिरी 40 मिनट की फिल्म आपको नि:शब्द कर देगाी। मैं सुबह इंतजार कर रही थी कि मैं जाकर इसे दोबारा देखूं।'
कटरीना कैफ ने आगे लिखा कि 'फिल्म के बारे में कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। विक्की कौशल आप वाकई असाधारण हैं। जब भी आप स्क्रीन पर आते हो ताे हर शॉट में आप बहुत कमाल दिखते हो'
यह भी पढ़ें: Chhaava Movie 1st Day 1st Show Public Review: 'पत्थर दिल इंसान भी फिल्म देखकर रो जाएगा', 'छावा' देख बोले दर्शक
कटरीना कैफ ने विक्की कौश की तारीफ की
पोस्ट में कटरीना कैफ ने विक्की कौशल के बारे में लिखा है कि 'जिस तरह से आप अपने किरदार में बस जाते हो ऐसा लगता है कि आप एक गिरगिट की तरह हो, मुझे आप पर और आपके काम पर गर्व है।' कटरीना ने दिनेश विजन को टैग करके लिखा है कि 'कहने को क्या है... आप असली दृष्टि वाले व्यक्ति हो। आप जिस पर विश्वास करते हो, उसका समर्थन करते हो और उसमें दृढ़ विश्वास रखते हो। इसके साथ प्रतिभा की एक नई राह बनती है। फिल्म के सभी किरदार बहुत अच्छे हैं। यह फिल्म बड़े पर्दे के लिए है... पूरी टीम पर गर्व है।'
यह भी पढ़ें: Chhaava Movie Review: वैलेंटाइंस डे पर साथी के साथ थियेटर मत चले जाना, गश खा जाएगी कमजोर दिल की प्रेमिका
फिल्म के बारे मेंविक्की कौशल की फिल्म 'छावा' संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना हैं। रशमिका मंदाना ने विक्की कौशल की पत्नी का रोल अदा किया है। फिल्म के डायरेक्टर लक्षमन उतेकर हैं।