{"_id":"68ef43d6a42371921e05803f","slug":"lokah-chapter-1-ott-drop-confirmed-release-date-to-be-out-where-to-watch-kalyani-priyadarshan-film-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ओटीटी पर आ रही है 'लोका चैप्टर 1', इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
ओटीटी पर आ रही है 'लोका चैप्टर 1', इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:19 PM IST
विज्ञापन
सार
Lokah Chapter 1 Ott Release: सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद 'लोका चैप्टर 1' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म को कहां देख सकते हैं।

लोका चैप्टर 1’
- फोटो : x
विज्ञापन
विस्तार
कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म 'लोका चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। यह फिल्म इस साल की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। इसके साथ ही यह फिल्म मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म है। सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद फिल्म ओटीटी पर आने वाली है।

Trending Videos
इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि 'लोका चैप्टर 1' जल्द ही जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है 'एक नए ब्रह्मांड की शुरुआत। लोका चैप्टर 1 जल्द आ रही है।' हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी स्ट्रीम की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म 17 अक्टूबर, 2025 से स्ट्रीम हो सकती है। फैंस ने सोशल मीडिया पर मांग की है कि इसे हिंदी और दूसरी भाषाओं में स्ट्रीम किया जाए।
फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि 'लोका चैप्टर 1' जल्द ही जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा है 'एक नए ब्रह्मांड की शुरुआत। लोका चैप्टर 1 जल्द आ रही है।' हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी स्ट्रीम की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म 17 अक्टूबर, 2025 से स्ट्रीम हो सकती है। फैंस ने सोशल मीडिया पर मांग की है कि इसे हिंदी और दूसरी भाषाओं में स्ट्रीम किया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

लोका चैप्टर 1
- फोटो : एक्स
कल्याणी ने निभाया सुपरहीरो का किरदार
डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और लिखित, इस फिल्म का निर्माण दुलकर सलमान ने अपने बैनर वेफेरर फिल्म के तहत किया था। कल्याणी प्रियदर्शन ने इसमें एक सुपहीरो का किरदार निभाया है। इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन के साथ, नासलेन, चंदू सलीम कुमार, अरुण कुरियन और सैंडी मास्टर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह खबर भी पढ़ें: जुबीन गर्ग निधन मामले में आया ताजा अपडेट, करीबी लोगों समेत 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और लिखित, इस फिल्म का निर्माण दुलकर सलमान ने अपने बैनर वेफेरर फिल्म के तहत किया था। कल्याणी प्रियदर्शन ने इसमें एक सुपहीरो का किरदार निभाया है। इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन के साथ, नासलेन, चंदू सलीम कुमार, अरुण कुरियन और सैंडी मास्टर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह खबर भी पढ़ें: जुबीन गर्ग निधन मामले में आया ताजा अपडेट, करीबी लोगों समेत 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
फिल्म को दर्शकों ने सराहा
28 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को इसकी बेहतरीन कहानी और अभिनय के लिए समीक्षकों और दर्शकों ने सराहा है। यही वजह है कि फिल्म ने न केवल मलयालम में, बल्कि तेलुगु, तमिल और हिंदी में भी शानदार प्रदर्शन किया।
28 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को इसकी बेहतरीन कहानी और अभिनय के लिए समीक्षकों और दर्शकों ने सराहा है। यही वजह है कि फिल्म ने न केवल मलयालम में, बल्कि तेलुगु, तमिल और हिंदी में भी शानदार प्रदर्शन किया।