Manoj Pahwa: ‘शाहरुख के नक्शेकदम पर चल रहे हैं आर्यन’, मनोज पाहवा ने डेब्यू निर्देशक को बताया परफेक्शनिस्ट
Manoj Pahwa On Aryan Khan: अभिनेता मनोज पाहवा ने आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लिए तारीफ की है। साथ ही उन्होंने आर्यन को पिता शाहरुख खान की हूबहू कॉपी बताया है।

विस्तार
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपने पहले शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में शो का प्रिव्यू सामने आया है, जिसमें इस शो की स्टारकास्ट के बारे में पता चला है। शो में कई कलाकार नजर आने वाले हैं। अभिनेता मनोज पाहवा भी आर्यन खान के शो का हिस्सा हैं। अब मनोज पाहवा ने आर्यन के काम को लेकर बात की। उनका कहना है कि आर्यन काफी हद तक अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। साथ ही उन्होंने शो में काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया है।

अपने काम के प्रति जुनूनी हैं आर्यन
द प्रिंट के साथ बातचीत में मनोज पाहवा ने आर्यन खान की तारीफ करते हुए कहा कि आर्यन अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। वह अपने काम के प्रति जुनूनी हैं और शाहरुख की तरह ही कड़ी मेहनत करते हैं। वो अपने पिता की लीगेसी को देखते हुए अपने ऊपर आने वाले दबाव को समझते थे। मुझे खुशी है कि आर्यन ने इसे हल्के में नहीं लिया। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए काफी मेहनत की है। वो अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्हें अपने काम से प्यार। मनोज पाहवा का मानना है कि आर्यन में एक अच्छे निर्देशक के सारे गुण मौजूद हैं।
साझा किया साथ में काम करने का अनुभव
अभिनेता आर्यन के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया कि जब मैं पहली बार आर्यन से मिला और किरदार और कहानी के बारे में सुना, तो अनुभव मेरी उम्मीदों से कहीं बढ़कर था। यह उसका पहला प्रोजेक्ट था। वह एक युवा लड़का है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि कहानी को इतने सही तरीके से लिखेगा। आर्यन के साथ सेट पर काम करना एक नया अनुभव था। वो हर शॉट को एकदम परफेक्ट लेने के लिए बार-बार रीटेक लेने से भी नहीं झिझकते थे। वह निर्देशन में नए हैं, लेकिन आसानी से संतुष्ट नहीं होते। वो एक दम परफेक्शनिस्ट है। हालांकि, बार-बार टेक लेने से कभी-कभी थोड़ी झुंझलाहट होती थी, लेकिन रिजल्ट ने इसे इसके लायक बना दिया।

आर्यन खान द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। शो में मनोज पाहवा हीरो के चाचा की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक महत्वाकांक्षी अभिनेता हैं, जिन्हें बॉलीवुड में सफलता नहीं मिली है। यह सीरीज एक प्रॉपर बॉलीवुड मसाला टाइप है, जिसमें एक्शन, रोमांस और ड्रामा सबकुछ देखने को मिलेगा। शो में भारी भरकम स्टारकास्ट नजर आएगी, जिसमें लक्ष्य, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनीष चौधरी, मोना सिंह, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर और विजयांत कोहली प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा शो में सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स के कैमियो भी दिखाई देंगे। वहीं शाहरुख खान के भी सीरीज में कैमियो करने की चर्चाएं हैं।