पंखे से लटका मिला था 25 साल का मराठी एक्टर, अस्पताल में तोड़ा दम; कुछ ही दिनों बाद रिलीज होने वाली थी फिल्म
Sachin Chandwade Death News: मराठी मनोरंजन जगत के युवा अभिनेता सचिन चांदवडे ने खुद की जान ले ली है। महज 25 साल की उम्र में एक्टर की खुदकुशी से इंडस्ट्री में तहलका मच गया है।
विस्तार
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, परिवारवालों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। बाद में उन्हें धुले के अस्पताल में रेफर किया गया, जहां 24 अक्टूबर की रात करीब साढ़े बारह बजे इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें सचिन 'जामतारा 2' में नजर आए थे और वो जल्द ही फिल्म 'असुरवन' में भी दिखाई देने वाले थे।
अभिनेता के साथ-साथ इंजीनियर भी था सचिन
सचिन सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक इंजीनियर भी थे। पुणे के आईटी पार्क में वे नौकरी करते थे, लेकिन अभिनय उनका असली जुनून था। बचपन से ही उन्हें मंच और कैमरे के सामने रहने की चाह थी। इसी जुनून ने उन्हें मराठी सिनेमा की ओर खींचा। धीरे-धीरे उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
सचिन चांदवडे महाराष्ट्र के जलगांव जिला स्थित उंदिरखेडे गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत से ना सिर्फ उनके गांव, बल्कि पूरे तालुका में शोक की लहर है। उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है तो वहीं, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और सचिन के दोस्तों और फैन्स में भी गम का माहौल है।
उनका करियर अभी शुरू ही हुआ था। कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाली फिल्म ‘असुरवन’ का पोस्टर साझा किया था, जिसमें वो अहम भूमिका निभा रहे थे। फिल्म जल्द रिलीज होने वाली थी और उनके चाहने वाले उन्हें बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित थे। इसके अलावा सचिन नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज 'जामतारा 2' में भी नजर आए थे।
A post shared by SWAPN SWAROOP (स्वप्न स्वरूप) (@swapnswaroopproduction)
सचिन का इंस्टाग्राम उनके काम और जीवन के प्रति जुनून की झलक देता है। गणेशोत्सव और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारों पर उन्होंने ढोल ताशा बजाते हुए मराठी कलाकारों के साथ कई वीडियो शेयर किए थे। उनके पोस्ट से साफ झलकता है कि वो अपने सपनों को एक-एक कर पूरा कर रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें: तान्या ने दी गाली, नीलम ने दी धमकी; 'बिग बॉस 19' में अभिषेक-अशनूर के खिलाफ क्यों हुआ पूरा घर?
उनकी अचानक हुई मौत ने मराठी सिनेमा जगत को झकझोर कर रख दिया है। कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। फिल्म जगत के साथ-साथ ‘कलाकंद प्रोडक्शन हाउस’ ने भी अपने आधिकारिक पेज से उन्हें याद किया।
आत्महत्या के पीछे के कारण का खुलासा नहीं
फिलहाल उनकी आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार और दोस्तों के अनुसार, सचिन हमेशा खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान थे। किसी ने नहीं सोचा था कि इतना प्रतिभाशाली कलाकार इस तरह से दुनिया को अलविदा कह देगा।