{"_id":"68c6bb65befecf3f82086171","slug":"mirai-box-office-world-wide-collection-day-2-teja-sajja-career-best-opening-beats-hanuman-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mirai Worldwide Collection: विदेशों में भी गर्दा उड़ा रही तेजा की 'मिराय', जानें दो दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Mirai Worldwide Collection: विदेशों में भी गर्दा उड़ा रही तेजा की 'मिराय', जानें दो दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Mirai Worldwide Collection Report: तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' ने ना सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरा है, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।

मिराय बॉक्स ऑफिस
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
तेलुगु फिल्म ‘मिराय’ ने रिलीज के सिर्फ दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा जलवा दिखाया है कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। तेजा सज्जा स्टारर इस सुपरहीरो फैंटेसी फिल्म ने अपने शानदार ग्राफिक्स और पौराणिक रंग में रंगी कहानी के दम पर वर्ल्डवाइड स्तर पर अब तक बेहतरीन कलेक्शन दर्ज किया।

Trending Videos

मिराय
- फोटो : एक्स
पहले दिन का रिकॉर्ड कलेक्शन
12 सितंबर 2025 को रिलीज हुई ‘मिराय’ ने पहले दिन ही 27.20 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए। सामान्य टिकट प्राइसिंग के बावजूद यह आंकड़ा शानदार वाला रहा। सुबह के शोज में 56% की ऑक्युपेंसी से शुरू होकर शाम तक 70% और रात में लगभग 84% सीटें भरीं। इस शानदार रिस्पॉन्स ने साफ कर दिया था कि फिल्म लंबी दौड़ की खिलाड़ी साबित होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana: ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान खुराना को दी जन्मदिन की बधाई, बताया पति को 'पसंदीदा कॉफी पार्टनर'
12 सितंबर 2025 को रिलीज हुई ‘मिराय’ ने पहले दिन ही 27.20 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए। सामान्य टिकट प्राइसिंग के बावजूद यह आंकड़ा शानदार वाला रहा। सुबह के शोज में 56% की ऑक्युपेंसी से शुरू होकर शाम तक 70% और रात में लगभग 84% सीटें भरीं। इस शानदार रिस्पॉन्स ने साफ कर दिया था कि फिल्म लंबी दौड़ की खिलाड़ी साबित होगी।
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana: ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान खुराना को दी जन्मदिन की बधाई, बताया पति को 'पसंदीदा कॉफी पार्टनर'
विज्ञापन
विज्ञापन

मिराय फिल्म रिव्यू
- फोटो : सोशल मीडिया
पहले दिन का रिकॉर्ड कलेक्शन
12 सितंबर 2025 को रिलीज हुई ‘मिराय’ ने पहले दिन ही 27.20 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए। सामान्य टिकट प्राइसिंग के बावजूद यह आंकड़ा शानदार वाला रहा। सुबह के शोज में 56% की ऑक्युपेंसी से शुरू होकर शाम तक 70% और रात में लगभग 84% सीटें भरीं। इस शानदार रिस्पॉन्स ने साफ कर दिया था कि फिल्म लंबी दौड़ की खिलाड़ी साबित होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana: ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान खुराना को दी जन्मदिन की बधाई, बताया पति को 'पसंदीदा कॉफी पार्टनर'
दूसरे दिन की कमाई और ग्रोथ
दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार और भी तेज हो गई। अच्छे वर्ड-ऑफ-माउथ और पॉजिटिव रिव्यूज के चलते फिल्म ने 28.40 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। यानी पहले दिन से करीब 1.2 करोड़ रुपये की बढ़त। खासतौर पर मेट्रो सिटीज और साउथ इंडिया में शाम और रात के शोज लगभग हाउसफुल चले।
12 सितंबर 2025 को रिलीज हुई ‘मिराय’ ने पहले दिन ही 27.20 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाए। सामान्य टिकट प्राइसिंग के बावजूद यह आंकड़ा शानदार वाला रहा। सुबह के शोज में 56% की ऑक्युपेंसी से शुरू होकर शाम तक 70% और रात में लगभग 84% सीटें भरीं। इस शानदार रिस्पॉन्स ने साफ कर दिया था कि फिल्म लंबी दौड़ की खिलाड़ी साबित होगी।
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana: ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान खुराना को दी जन्मदिन की बधाई, बताया पति को 'पसंदीदा कॉफी पार्टनर'
दूसरे दिन की कमाई और ग्रोथ
दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार और भी तेज हो गई। अच्छे वर्ड-ऑफ-माउथ और पॉजिटिव रिव्यूज के चलते फिल्म ने 28.40 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। यानी पहले दिन से करीब 1.2 करोड़ रुपये की बढ़त। खासतौर पर मेट्रो सिटीज और साउथ इंडिया में शाम और रात के शोज लगभग हाउसफुल चले।

मिराय
- फोटो : एक्स
दो दिन का कुल कलेक्शन
सिर्फ दो दिनों में ‘मिराय’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 55.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह आंकड़ा तेजा सज्जा के करियर का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं, फिल्म ने ‘हनुमान’ की ओपनिंग के मुकाबले शुरुआती दो दिनों में ही बेहतर प्रदर्शन किया है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। दर्शक कह रहे हैं कि ‘मिराय’ सिर्फ एक सुपरहीरो फिल्म नहीं बल्कि भारतीय पौराणिक कथाओं और आधुनिक तकनीक का शानदार मेल है। निर्देशक कार्तिक घट्टमनी ने विजुअल इफेक्ट्स और एक्शन सीक्वेंस को इस तरह प्रस्तुत किया है कि फैमिली ऑडियंस भी सिनेमाघरों की ओर खिंची चली आ रही है।
सिर्फ दो दिनों में ‘मिराय’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 55.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। यह आंकड़ा तेजा सज्जा के करियर का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं, फिल्म ने ‘हनुमान’ की ओपनिंग के मुकाबले शुरुआती दो दिनों में ही बेहतर प्रदर्शन किया है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। दर्शक कह रहे हैं कि ‘मिराय’ सिर्फ एक सुपरहीरो फिल्म नहीं बल्कि भारतीय पौराणिक कथाओं और आधुनिक तकनीक का शानदार मेल है। निर्देशक कार्तिक घट्टमनी ने विजुअल इफेक्ट्स और एक्शन सीक्वेंस को इस तरह प्रस्तुत किया है कि फैमिली ऑडियंस भी सिनेमाघरों की ओर खिंची चली आ रही है।

फिल्म मिराय
- फोटो : इंस्टाग्राम@tejasajja123
तेजा की ‘हनुमान’ से तुलना
तेजा सज्जा की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ ने पहले दिन लगभग 23.50 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं ‘मिराय’ ने दो दिनों में 55.6 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन दर्ज करके साफ कर दिया कि यह फिल्म उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा माइलस्टोन बनने जा रही है।
तेजा सज्जा की पिछली ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ ने पहले दिन लगभग 23.50 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं ‘मिराय’ ने दो दिनों में 55.6 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन दर्ज करके साफ कर दिया कि यह फिल्म उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा माइलस्टोन बनने जा रही है।