IND-PAK Conflict: ‘हम महफूज हैं क्योंकि…’, मुनव्वर फारुकी ने सेना को किया सलाम; लोगों से की एकजुट रहने की अपील
Munawar Faruqui: कॉमेडियन और बिग बॉस विनर रहे मुनव्वर फारुकी ने भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की है। जानिए उन्होंने और क्या कहा।


विस्तार
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के हर एक्शन का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। सेना ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा। ऐसे में अब पूरा देश सेना के शौर्य को सलाम कर रहा है और अपने जवानों की विजय के लिए प्रार्थना भी कर रहा है। इस बीच कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने लोगों से ऐसे वक्त में एकसाथ खड़े रहने की अपील की है। साथ ही उन्होंने सेना के जवानों के लिए दुआ करने की भी गुजारिश की है।
आपस में लड़ना फिजूल है
कॉमेडियन और टीवी रियलटी शो स्टार मुनव्वर फारुकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। इसमें उन्होंने लोगों से तनाव के वक्त में एकजुट रहने की अपील की है। अपनी स्टोरी पर मुनव्वर ने लिखा, “हम महफूज हैं, क्योंकि हमारे लिए कोई खड़ा है सरहद पर। इस वक्त हम सबका साथ रहना और एक दूसरे का साथ देना जरूरी है। आपस में लड़ना या किसी को दोष देना फिजूल है। हर वो सिपाही के लिए दुआ करो। और वो मां के लिए जिसने इतना बड़ा दिल करके उन्हें सरहद पे भेजा है। भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान आबाद रहे।”
यह खबर भी पढ़ें: IND-PAK Conflict: जम्मू में हमले की खबर सुन घबराए अनुपम समेत कई सेलेब्स; ट्वीट कर बताया किस्सा, कही ये बात
सेना के शौर्य को हर कोई कर रहा सलाम
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने पर और भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर करने के बाद पूरा देश भारतीय सेना और जवानों के शौर्य को सलाम कर रहा है। साथ ही जवानों की सलामती की दुआ भी कर रहा है। मुनव्वर फारुकी ने इससे पहले भी एक ट्वीट में भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की थी, जिसमें उन्होंने मानवता के दुश्मनों के लिए बहुत जरूरी प्रतिक्रिया के लिए उनकी प्रशंसा की थी। मुनव्वर के अलावा और सेलिब्रिटी भी भारत की सेनाओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: India Pakistan Tension: बिग-बी से लेकर शाहरुख-सलमान तक, कई सेलेब्स ने साधी चुप्पी; यूजर बोले- पाकिस्तान भेजो