सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Mushtaq Khan kidnapping case actor reveals incident details how he came mumbai to mumbai kidnapped in bijnor

Mushtaq Khan: 'दो लोग आए और बंदूक तान दी...', मुश्ताक ने सुनाई अपनी जुबानी बिजनौर में हुए अपहरण की कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Fri, 20 Dec 2024 07:13 PM IST
सार

Mushtaq Khan: मुश्ताक खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने अपहरण की पूरी कहानी बताई है। उन्होंने कहा कि वह अक्सर ऐसा फिल्मों में देखते थे, लेकिन यह उनके साथ होगा, ऐसा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। 

विज्ञापन
Mushtaq Khan kidnapping case actor reveals incident details how he came mumbai to mumbai kidnapped in bijnor
मुश्ताक खान - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

20 नवंबर को बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण हो गया था। अब मुश्ताक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने अपहरण की पूरी कहानी बताई है। उन्होंने कहा कि वह अक्सर ऐसा फिल्मों में देखते थे कि आंखों में पट्टी बांध अपहरणकर्ता कहीं दूर ले जाते हैं और फिर फिरौती के लिए फोन करते हैं। यह सब मेरे साथ होगा ऐसा मैंने कभी सोचा भी नहीं था, लेकिन यह सच में हुआ। आजकल चलन शुरू हुआ है कि अभिनेताओं को अलग-अलग वजहों से बुलाते हैं, जैसे अवॉर्ड देना या किसी इवेंट में चीफ गेस्ट बनाकर बुलाया जाता है तो यह मेरे साथ बहुत ज्यादा होता है। खासकर 'वेलकम' के बाद ये चीजें बढ़ गईं और अक्सर कॉल आने लगे कि हम आपको सम्मानित करना चाहते हैं या हम आपको कॉलेज-स्कूल में चीफ गेस्ट बनाना चाहते हैं।

Trending Videos

Mushtaq Khan: ‘मेरी एक टांग नकली है..’ कहने वाले बल्लू से गुल्लू तक ऐसे किरदार, जिनसे मशहूर हुए मुश्ताक खान

विज्ञापन
विज्ञापन

एडवांस में दिए गए पैसे
उन्होंने आगे कहा कि हम जाते हैं और पैसे लेते हैं, हमेशा ऐसा ही होता है। बड़ी बात होती है कि हम जैसे एक्टर्स अकेले जाते हैं, कभी हमारे साथ सुरक्षाकर्मी नहीं होते या बाउंसर्स नहीं होते। इसके बाद उन्होंने घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, 'मुझे अक्तुबर के अंत में एक कॉल आया। राहुल सैनी नाम के व्यक्ति का कॉल था और उसने कहा कि सर मुझे पहचाना? हम नोएडा में मिले थे। ऐसे में मुझे हां कहना पड़ा। फिर उसने कहा कि हम एक अवॉर्ड फंक्शन कर रहे हैं, जिसमें हर क्षेत्र के कलाकार शामिल होंगे, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया है, जो बुजुर्ग हैं, उन्हें सम्मानित करेंगे। फिर बजट की बात हुई तो उसने कहा 50 हजार का बजट है, लेकिन मैंने कहा नहीं बहुत कम है। कम से कम एक लाख रुपये होने चाहिए तो इस पर उनसे कहा कि नहीं बहुत ज्यादा हो जाएगा। फिर 75 हजार पर बात तय हुई। इसके बाद 4 नवंबर को मेरे अकाउंट में 25 हजार रुपये आए।
 

मुंबई से दिल्ली की टिकट का खेल
मुश्ताक को 20 नवंबर के लिए मुंबई से दिल्ली की टिकट मिली। साथ ही 21 नवंबर को एक बजे की रिटर्न टिकट भी दी गई। 20 नवंबर को मुंबई में इलेक्शन था। उन्होंने वोट दिया और पौने चार की उनकी फ्लाइट थी, जो एक घंटे लेट भी थी। उन्होंने राहुल को शो में शामिल होने के लिए मना करने की कोशिश की, लेकिन राहुल नहीं माना और मुश्ताक को दिल्ली जाना पड़ा। एयरपोर्ट पर मनोज नाम के ड्राइवर ने उन्हें गाड़ी में बैठाया और मेरठ की ओर चल पड़ा। राहुल सैन्य का फोन आया और मुश्ताक को कहा गया कि यह गाड़ी उन्हें जैन शिकंजी स्टाल तक ही पहुंचाएगी। वहां से खुद उसकी गाड़ी अभिनेता को इवेंट पर लेकर जाएगी। इन सबके बीच भी मुश्ताक को कहीं भी शक नहीं हुआ।
Mushtaq Khan: घर में बनाया बंधक... मस्जिद में छिपे मुस्ताक; इवेंट मैनेजर ने बताया कैसे उनके चंगुल से छूटे

ऐसे दिया गया घटना को अंजाम
मुश्ताक ने आगे बताया कि शिकंजी स्टॉल पर ही पहुंचने में दो से ढाई घंटे लगे, जबकि कुल रास्ता दो घंटे का बताया गया था। शिकंजी स्टॉल पर गाड़ी बदली गई, लेकिन एक खास बात थी कि ड्राइवर और उसका साथी पहले गाड़ी वाला ही था। बस एक तीसरा व्यक्ति गाड़ी में आकर मुश्ताक एक बाद बैठा और उनसे बातचीत करने लगा। ज्यादा टाइम लगने पर मुश्ताक ने सवाल पूछा तो कहा गया कि पहुंचने वाले हैं। ड्राइवर एक व्यक्ति से लगातार कॉल पर बात करते हुए लोकेशन की जानकारी देने लगा तो अभिनेता ने सोचा कि वह राहुल सैनी से बात कर रहा है। इसके बाद गाड़ी रुकी और दो लोगों से आकर उनकी कनपट्टी पर बंदूकें तान दी और उनसे शांत बैठने को कहा। उनमें से एक व्यक्ति उतर गया और गाड़ी चलने लगी। कुछ देर बाद उन लोगों ने मुश्ताक के चेहरे को ढक दिया।

मुश्ताक ने पुलिस को बताया पूरा हाल
मुश्ताक ने आगे बताया कि मुझे एक रूम में ले जाया गया और मेरे सामने छह लोग थे। मैंने पूछा कि तुम लोग क्या चाहते हो। फिर उन्होंने एक करोड़ रुपये की डिमांड कर दी। फिर वह सोचने लगे कि पैसा कैसे आएगा। उन्होंने कहा कि पैसा हमारे नाम पर ट्रांसफर न हो तो हमें कैश में रुपये दे दो। इसके बाद मैंने सोचा कि कुछ भी हो जाए, मुझे यहां से निकलना होगा। अगर मैंने पकड़ा गया तो मेरी खैर नहीं, क्योंकि दो लोग मेरे पास हैं और बाकी लोग हथियार के साथ नीचे खड़े हैं। मैं किसी तरह निकला। जब मैं पुलिस स्टेशन गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता हैं कि उन्होंने आपको बेहोश नहीं किया या बांधकर नहीं रखा। इसके बाद पुलिस ने शिकायत लिखी। मैंने बिजनौर पुलिस को सारा हाल बताया।

भविष्य में ऐसे सावधानी रखेंगे मुश्ताक
मुश्ताक खान ने भविष्य में अन्य लोगों को इससे ऐसे मामलों में बचने और सावधानी बरतने के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा, 'पुलिस ने मुझसे कहा कि जब कोई आपको इवेंट के लिए बुलाता है और टिकट करवाने के लिए आधार कार्ड मांगता है तो पहले आप उससे उसका आधार कार्ड मांगों और इवेंट की पूरी जानकारी लो। जब इवेंट की जगह का पता मिल जाए तो उस इलाके के पुलिस स्टेशन में जानकारी दे दो कि मुझे यहां एक इवेंट में बुलाया गया है और मैंने आ रहा हूं। साथ ही जब एयरपोर्ट से निकले तो उनकी गाड़ी में ना जाए, बल्कि अपनी कैब में जाएं और उनसे बात करके बिल ले लीजिए। उनसे पहले ही होटल का नंबर और एड्रेस ले लेना चाहिए और पता करना चाहिए कि वहां आपके नाम का रूम बुक है या नहीं।' 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed