नवंबर के पहले सप्ताह ओटीटी पर बहेगी एंटरटेनमेंट की गंगा, रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज
OTT Release This Week: हर नए सप्ताह की शुरुआत के साथ मनोरंजन के शौकीनों का सवाल होता है कि इस बार ओटीटी पर क्या खास होगा? अपनी इस रिपोर्ट में हम इसी सवाल का जवाब देते हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में ओटीटी पर काफी कुछ दिलचस्प है। जानिए
विस्तार
सिनेमाघरों में इन दिनों साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, कई चर्चित फिल्में लगी हुई हैं। कुछ फिल्में शानदार प्रदर्शन भी कर रही हैं। मगर, जिन्हें घर बैठे एंटरटेनमेंट की खुराक चाहिए, उन्हें इंतजार रहता है ओटीटी रिलीज का। सर्द मौसम वाले नवंबर के महीने के पहले सप्ताह ओटीटी के पिटारे में क्या-क्या है? जानिए
नाइस टू नॉट मीट यू
अगर आपको कोरियन ड्रामा पसंद है तो आप इसे देख सकते हैं। सीरीज 'नाइस टू नॉट मीट यू' 03 नवंबर से प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस रोम-कॉम सीरीज में ली जंग जाए, लिम जी योन और किम जी-हून लीड रोल में हैं।
द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स
'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' एक अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है, जो इस साल जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मार्वल्स की यह फिल्म अब ओटीटी पर आ रही है। यह फिलम 04 नवंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फैमिली एडवेंचर फिल्म में पेड्रो पास्कल, वैनेसा किर्बी, एबोन मॉस-बैक्रैक और अन्य कलाकार हैं।
'बारामूला'
मानव कौल अभिनीत फिल्म 'बारामूला' नवंबर में रिलीज होगी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जम्भाले ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। वहीं, आदित्य, लोकेश धर और ज्योति देशपांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस सुपरनैचुरल सस्पेंस ड्रामा फिल्म की कहानी बर्फ से ढके सुरम्य कश्मीरी शहर बारामूला पर आधारित है। अभिनेता मानव कौल ने फिल्म में डीएसपी सैय्यद रिदवान का किरदार निभाया है, जिन्हें बच्चों के रहस्यमयी तरीके से गायब होने का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। यह फिल्म 07 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
महारानी 4
हुमा कुरैशी की यह पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज फैंस के बीच खूब लोकप्रिय रही है। हर सीजन पहले से दमदार साबित हुआ है। पिछले तीन सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए। अब नवंबर में 'महारानी' का चौथा सीजन रिलीज होगा। इस सीरीज में हुमा, रानी भारती का किरदार निभा रही हैं। 'महारानी' का चौथा सीजन 07 नवंबर से ओटीटी पर आएगा। ठिकाना वही पुराना यानी सोनी लिव रहेगा।
थोड़े दूर थोड़े पास
मोना सिंह, कुणाल रॉय कपूर और पंकज कपूर अभिनीत यह सीरीज भी इस हफ्ते की लिस्ट में है। यह रोमांटिक ड्रामा है। यह एक ऐसे परिवार की कहानी है, जो डिजिटल डिटॉक्स चैलेंज लेता है। इसे 07 नवंबर से जी5 पर देखा जा सकेगा।