{"_id":"68c930d4609186a2220bef73","slug":"nishaanchi-ott-release-date-anurag-kashyap-aishvary-thackeray-vedika-pinto-amazon-prime-video-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Nishaanchi OTT Release: सिनेमाघरों के बाद कहां देखें अनुराग कश्यप की 'निशानची'? ओटीटी रिलीज पर मिला अपडेट","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Nishaanchi OTT Release: सिनेमाघरों के बाद कहां देखें अनुराग कश्यप की 'निशानची'? ओटीटी रिलीज पर मिला अपडेट
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 16 Sep 2025 03:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Nishaanchi on Which OTT Platform: अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'निशानची' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिलीज के बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म दस्तक देगी, इसे लेकर जानकारी सामने आई है।

निशानची
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
क्राइम ड्रामा पर आधारित ‘निशानची’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो बड़े पर्दे पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज क करवानेनिर्देशन की कमान संभाली है मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने। थ्रिल और इमोशंस से भरपूर यह कहानी दो जुड़वां भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराध और अपनी अंतरात्मा के बीच फंसे रहते हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी जुड़वा भाइयों की है। ऐश्वर्य ठाकरे इसमें डबल रोल में नजर आने वाले हैं- बबलू निशानची और डबलू निशानची के रूप में। दोनों भाइयों की सोच और परिस्थितियां एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। यही टकराव फिल्म में दिखाया जाएगा। वहीं, एक्ट्रेस मोनिका पंवार फिल्म में उनकी मां का किरदार निभा रही हैं। मोनिका के रोल को कहानी का भावनात्मक पक्ष माना जा रहा है। वेदिका पिंटो इस फिल्म में ‘रंगीली रिंकू’ के रूप में नजर आएंगी, जो कहानी में अहम किरदार निभा रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Mahieka Sharma: माहिका से पहले इन हसीनाओं संग भी जुड़ चुका हार्दिक पांड्या का नाम, खूब बटोरीं सुर्खियां
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म ‘निशानची’ की स्टारकास्ट काफी दमदार है। ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के साथ फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब, कुमुद मिश्रा और जावेद खान किंग जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट अनुराग कश्यप ने रंजन चंदेल और प्रसून मिश्रा के साथ मिलकर लिखी है। वहीं, प्रोडक्शन का जिम्मा मेट्रो-गोल्डविन-मेयर, जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स ने उठाया है।
ओटीटी पर कहां देख पाएंगे ‘निशानची’?
सिनेमाघरों में रिलीज के बाद दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह फिल्म ओटीटी पर कब और कहां उपलब्ध होगी। आधिकारिक पोस्टर्स में यह जानकारी दी गई है कि अमेजन प्राइम वीडियो इस फिल्म का डिजिटल पार्टनर है। हालांकि, ओटीटी पर रिलीज की सटीक तारीख का ऐलान मेकर्स की ओर से अभी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि थिएटर रन खत्म होने के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।

Trending Videos
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी जुड़वा भाइयों की है। ऐश्वर्य ठाकरे इसमें डबल रोल में नजर आने वाले हैं- बबलू निशानची और डबलू निशानची के रूप में। दोनों भाइयों की सोच और परिस्थितियां एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। यही टकराव फिल्म में दिखाया जाएगा। वहीं, एक्ट्रेस मोनिका पंवार फिल्म में उनकी मां का किरदार निभा रही हैं। मोनिका के रोल को कहानी का भावनात्मक पक्ष माना जा रहा है। वेदिका पिंटो इस फिल्म में ‘रंगीली रिंकू’ के रूप में नजर आएंगी, जो कहानी में अहम किरदार निभा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
A post shared by Amazon MGM Studios India (@amazonmgmstudiosin)
ये खबर भी पढ़ें: Mahieka Sharma: माहिका से पहले इन हसीनाओं संग भी जुड़ चुका हार्दिक पांड्या का नाम, खूब बटोरीं सुर्खियां
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म ‘निशानची’ की स्टारकास्ट काफी दमदार है। ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के साथ फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब, कुमुद मिश्रा और जावेद खान किंग जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट अनुराग कश्यप ने रंजन चंदेल और प्रसून मिश्रा के साथ मिलकर लिखी है। वहीं, प्रोडक्शन का जिम्मा मेट्रो-गोल्डविन-मेयर, जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स ने उठाया है।
ओटीटी पर कहां देख पाएंगे ‘निशानची’?
सिनेमाघरों में रिलीज के बाद दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह फिल्म ओटीटी पर कब और कहां उपलब्ध होगी। आधिकारिक पोस्टर्स में यह जानकारी दी गई है कि अमेजन प्राइम वीडियो इस फिल्म का डिजिटल पार्टनर है। हालांकि, ओटीटी पर रिलीज की सटीक तारीख का ऐलान मेकर्स की ओर से अभी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि थिएटर रन खत्म होने के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।
