Leonardo DiCaprio: ‘टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल से अलग है…’, फिल्म वन बैटल आफ्टर अनदर के रोल पर बोले लियोनार्डो
Film One Battle After Another: हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की जल्द ही एक फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके रोल की तुलना टॉम क्रूज की पिछली रिलीज फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल’ से हो रही है। इस तुलना पर लियाोनार्डो ने क्या कहा? जानिए।

विस्तार
पॉल थॉमस एंडरसन डायरेक्टेड फिल्म ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’ को लेकर लियोनार्डो डिकैप्रियो काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन कुछ लोग इस फिल्म की तुलना लगातार ‘मिशन इंपॉसिबल’ से कर रहे हैं। चर्चा है कि लियोनार्डो डिकैप्रियो का किरदार भी टॉम क्रूज जैसा ही नई फिल्म में होगा। जबकि लियोनार्डो डिकैप्रियो इस बात से इंकार करते हैं।

लियोनार्डो डिकैप्रियो बोले- मेरा किरदार बॉब हर काम गलत करता है
पीपुल्स मैगजीन के अनुसार फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' 1990 के नॉवले ‘वाइनलैंड’ पर बेस्ड है। इस थ्रिलर फिल्म में कुछ लोग, 16 साल बाद वापस लौटे एक दुश्मन का मुकाबला करने के लिए एकजुट होते हैं। फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो ने बॉब नाम का किरदार निभाया है। फिल्म में अपने किरदार के बारे में लियोनार्डो डिकैप्रियो कहते हैं, ‘फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल में टॉम क्रूज के रोल से मेरा रोल बिल्कुल अपोजिट है। बॉब हर काम गलत करता है। वह अपने किसी भी काम को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाता है।’
फिल्म में नजर आएंगे ये नामी एक्टर्स
फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' को पॉल थॉमस एंडरसन ने लिखा, डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में बेनिसियो डेल टोरो, टेयाना टेलर और शॉन पेन जैसे स्टार सपोर्टिंग रोल में दिखेंगे। बेनिसियो डेल टोरो लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ अभिनय करके काफी खुश हैं। वह कहते हैं, ‘लियो उन एक्टर्स में से एक हैं जिनकी मैं तारीफ करता रहा हूं। मुझे उनके साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला, इसलिए उनके साथ काम करने का यह मौका मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। मुझे उम्मीद है कि वह भी ऐसा ही महसूस करेंगे।’
कब रिलीज होगी लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म
लियोनार्डो डिकैप्रियो की फिल्म 'वन बैटल आफ्टर अनदर' 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रमोशन में इन दिनों काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं।