नवंबर के तीसरे वीक OTT पर मिलेगी मनोरंजन की भरपूर खुराक; रिलीज होंगी सस्पेंस-थ्रिल से भरपूर फिल्में और सीरीज
OTT Release This Week: नवंबर का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है। सिनेमाघरो में फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' और 'हक' जैसी फिल्में लगी हैं। वहीं, ओटीटी पर भी काफी कुछ नया और दिलचस्प कंटेंट दस्तक देने वाला है। जानिए इस बार की लिस्ट में क्या-क्या है?
विस्तार
गुलाबी सर्दियों वाले नवंबर के दो सप्ताह मनोरंजन के शौकीनों के लिए शानदार रहे। 'महारानी सीजन 4', 'बारामूला', 'जॉली एलएलबी 3' और 'दिल्ली क्राइम 3' से भरपूर मनोरंजन हुआ। अब 17 नवंबर से नया सप्ताह शुरू हुआ है और कुछ नई सीरीज और फिल्मों की भी बहार आई है। इस वीक में दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिली है। जानिए क्या-क्या है पिटारे में...
द फैमिली मैन सीजन 3
इस सप्ताह दर्शक दिल थामकर जिस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं वह मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन है। लंबे इंतजार के बाद आखिर यह सीरीज दस्तक दे रही है। दर्शक 21 नवंबर से इसे प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। इस सीरीज में श्रीकांत तिवारी एक बड़े मिशन पर हैं, लेकिन उन्हें अपने ही देश की इंटेलिजेंस यूनिट और दो नए दुश्मनों से निपटना पड़ता है।
'होमबाउंड'
प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री बनी फिल्म 'होमबाउंड' भी सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दर्शकों के लिए आ रही है। इसे दर्शक 21 नवंबर से देख सकेंगे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह दो दोस्तों की दिल छू लेने वाली कहानी पर आधारित फिल्म है। इसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर जैसे सितारे हैं।
'द बंगाल फाइल्स'
विवेक अग्निहोत्री निर्देशित यह फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज हुई थी। इस सप्ताह से यह ओटीटी पर भी उपस्थिति दर्ज करा रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी सहित कई सितारे हैं। यह फिल्म 21 नवंबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी।
'जिद्दी इश्क'
अदिति पोहनकर, सुमित व्यास और परमब्रत चटर्जी अभिनीत सीरीज 'जिद्दी इश्क' भी इस वीक की ओटीटी लिस्ट में शामिल है। जैसा कि इस सीरीज के नाम से ही साफ है, यह एक इंटेस रोमांटिक लव स्टोरी सीरीज है। इसमें मेहुल (अदिति पोहनकर) नाम की युवती को अपने टीचर (शेखर दा) पर क्रश हो जाता है। 'जिद्दी इश्क' जियो हॉटस्टार पर 21 नवंबर से स्ट्रीम होगी।
'द रोजेज'
यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। इसका निर्देशन जे रोच ने किया है। इस हॉलीवुड फिल्म में एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की कहानी दिखाई है, जो अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। अगस्त में यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब यह 20 नवंबर पर इसे जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं।
'द माइटी नाइन'
इसके अलावा सीरीज 'द माइटी नाइन' भी इस सप्ताह रिलीज होगी। यह एक अमेरिकी एनिमेटिड सीरीज है, जो 19 नवंबर, 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। यह परेशानियों से भरे अतीत और रहस्यों से घिरे ऐसे बेमेल लोगों के ग्रुप की कहानी है, जो परिस्थितिवश एक-दूसरे के पास आ जाते हैं।