{"_id":"68e3573a606ba4e06b0a6c0c","slug":"ott-releases-this-week-war-2-search-the-naina-murder-case-kurukshetra-netflix-amazon-prime-video-2025-10-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"OTT Releases: क्राइम-थ्रिलर से लेकर एक्शन-रोमांस तक, इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
OTT Releases: क्राइम-थ्रिलर से लेकर एक्शन-रोमांस तक, इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 06 Oct 2025 11:15 AM IST
विज्ञापन
सार
OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर हफ्ते की ही तरह इस हफ्ते भी एक से बढ़कर एक कंटेंट रिलीज हो रहा है। ऑडियंस को क्राइम-थ्रिलर से लेकर एक्शन-रोमांस से भरपूर कई फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी।
ओटीटी रिलीज
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
त्योहारों के बाद का हफ्ता मनोरंजन के लिहाज से किसी भी तरह से फीका नहीं पड़ने वाला है। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स तक इस बार दर्शकों के लिए ढेरों नए ऑप्शंस मौजूद हैं। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ जहां दस्तक देने वाली है, वहीं भारत की पहली पौराणिक एनिमेटेड सीरीज भी रिलीज होने वाली है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं।
Trending Videos
फिल्म 'वॉर 2'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
'वॉर 2'
आदित्य चोपड़ा के वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ इस हफ्ते दर्शकों के बीच आ रही है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने नजर आएंगे, जबकि कियारा आडवाणी फिल्म की लीड अभिनेत्री हैं। कहानी में इस बार अंतरराष्ट्रीय साजिशों और रोमांचक एक्शन सीक्वेंस का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। फिल्म की रिलीज डेट 9 अक्टूबर है और इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने किए शिरडी वाले साईं बाबा के दर्शन, बहन शमिता ने भी लिया आशीर्वाद
'द वुमन इन केबिन 10'
रुथ वेयर के मशहूर उपन्यास पर आधारित यह फिल्म एक ऐसे ट्रिप की कहानी है जो रहस्यमय मोड़ ले लेता है। सिमोन स्टोन के निर्देशन में बनी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में कीरा नाइटली और गाइ पियर्स लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को रहस्य, डर और दिमागी उलझनों की गहराई में ले जाएगी। ये फिल्म 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
'सर्च: द नैना मर्डर केस'
डेनिश शो ‘द किलिंग’ से प्रेरित यह भारतीय अडैप्टेशन दर्शकों को एक गंभीर मर्डर इन्वेस्टिगेशन की दुनिया में ले जाएगा। निर्देशक रोहित सिप्पी के निर्देशन में बनी इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जो रहस्यों की परतें खोलती जाती हैं। ये सीरीज 10 अक्टूबर को जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
यह खबर भी पढ़ें: Vishal Jethwa: 'लगता था कि मैं बॉलीवुड के लिए फिट नहीं हूं', विशाल जेठवा ने बताया कैसा रहा अब तक का सफर
आदित्य चोपड़ा के वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ इस हफ्ते दर्शकों के बीच आ रही है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर आमने-सामने नजर आएंगे, जबकि कियारा आडवाणी फिल्म की लीड अभिनेत्री हैं। कहानी में इस बार अंतरराष्ट्रीय साजिशों और रोमांचक एक्शन सीक्वेंस का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। फिल्म की रिलीज डेट 9 अक्टूबर है और इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने किए शिरडी वाले साईं बाबा के दर्शन, बहन शमिता ने भी लिया आशीर्वाद
'द वुमन इन केबिन 10'
रुथ वेयर के मशहूर उपन्यास पर आधारित यह फिल्म एक ऐसे ट्रिप की कहानी है जो रहस्यमय मोड़ ले लेता है। सिमोन स्टोन के निर्देशन में बनी इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में कीरा नाइटली और गाइ पियर्स लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी दर्शकों को रहस्य, डर और दिमागी उलझनों की गहराई में ले जाएगी। ये फिल्म 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
'सर्च: द नैना मर्डर केस'
डेनिश शो ‘द किलिंग’ से प्रेरित यह भारतीय अडैप्टेशन दर्शकों को एक गंभीर मर्डर इन्वेस्टिगेशन की दुनिया में ले जाएगा। निर्देशक रोहित सिप्पी के निर्देशन में बनी इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जो रहस्यों की परतें खोलती जाती हैं। ये सीरीज 10 अक्टूबर को जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
यह खबर भी पढ़ें: Vishal Jethwa: 'लगता था कि मैं बॉलीवुड के लिए फिट नहीं हूं', विशाल जेठवा ने बताया कैसा रहा अब तक का सफर
विज्ञापन
विज्ञापन
कुरुक्षेत्र
- फोटो : एक्स
'कुरुक्षेत्र'
भारत की पहली पौराणिक एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ इस बार दर्शकों को 18 दिनों की उस भीषण लड़ाई में ले जाएगी जिसने युगों तक इतिहास रचा। शो की खासियत यह है कि इसमें हर योद्धा की दृष्टि से युद्ध को दिखाया जाएगा। इस सीरीज को भी 10 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
'स्थल'
जयंत सोमालकर द्वारा निर्देशित यह मराठी फिल्म समाज में मौजूद पारंपरिक विवाह व्यवस्था की जटिलताओं पर सवाल उठाती है। नंदिनी चिखटे द्वारा निभाया गया मुख्य किरदार एक ऐसी लड़की का है जो अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने की कोशिश करती है। ये फिल्म जी 5 पर 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।
भारत की पहली पौराणिक एनिमेटेड सीरीज ‘कुरुक्षेत्र’ इस बार दर्शकों को 18 दिनों की उस भीषण लड़ाई में ले जाएगी जिसने युगों तक इतिहास रचा। शो की खासियत यह है कि इसमें हर योद्धा की दृष्टि से युद्ध को दिखाया जाएगा। इस सीरीज को भी 10 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
'स्थल'
जयंत सोमालकर द्वारा निर्देशित यह मराठी फिल्म समाज में मौजूद पारंपरिक विवाह व्यवस्था की जटिलताओं पर सवाल उठाती है। नंदिनी चिखटे द्वारा निभाया गया मुख्य किरदार एक ऐसी लड़की का है जो अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने की कोशिश करती है। ये फिल्म जी 5 पर 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।