Panchayat 4: फुलेरा में सज गया चुनावी मैदान, प्रधान जी और भूषण में होगा जोरदार घमासान; ‘पंचायत 4’ का टीजर जारी
Panchayat Season 4 Teaser: लोगों का सबसे पसंदीदा शो पंचायत अपने नए सीजन के साथ लौट रहा है। सीजन 4 का टीजर जारी हो गया है। जानिए इस बार फुलेरा में क्या खास होने वाला है।


विस्तार
फुलेरा गांव की ‘पंचायत’ वापस आ रही है। प्राइम वीडियो के पसंदीदा शो ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का टीजर आज जारी हो गया है। जो इस बात की झलक दिखाता है कि इस बार फुलेरा में प्रधानी का चुनाव होने जा रहा है। प्रधान जी के सामने एक बार फिर भूषण यानी कि बनराकस चुनौती बनकर खड़ा है। अब चुनाव का नतीजा क्या रहता है और क्या भूषण प्रधान जी पर भारी पड़ेगा, ये 2 जुलाई को ही पता चलेगा।
इस बार फुलेरा में होगा बड़ा घमासान
प्राइम वीडियो की ओर से इस टीजर को ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया गया है। टीजर की शुरूआत होती है एक वॉइस ओवर और पंचायत के कुछ सीन के साथ। वॉइस ओवर में कहा जाता है, “भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और इस लोकतंत्र का एक छोटा सा हिस्सा है हमारा फुलेरा गांव। जहां इस साल होगा बड़ा घमासान, जब इलेक्शन में लड़ बैठेंगे हमारे प्रधान जी और भूषण। आइयेगा जरूर हमारे फुलेरा का चुनाव देखने।”
यह खबर भी पढ़ें: विजय वर्मा ने पूरी की अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग, शेयर किया भावुक पोस्ट
सभी किरदारों की दिखी झलक
टीजर में लगभग सभी ही किरदारों की एक-एक झलक देखने को मिल रही है। सचिव जी से लेकर प्रह्लाद चाचा, बिनोद, भूषण, भूषण की पत्नी, रिंकी और असल प्रधान जी यानी की रिंकी की मम्मी। साथ ही विधायक और स्वानंद किरकिरे का किरदार भी इस टीजर में नजर आता है। टीजर में फुलेरा गांव में चुनाव का माहौल देखने को मिल रहा है। टीजर का अंत भूषण की पत्नी के इस डायलॉग से होती है ‘रिंकी की मम्मी चुनाव में मिलते हैं।’
यह खबर भी पढ़ें: Top Opening Movies: 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्में, कौन से नंबर पर है अजय देवगन की 'रेड 2'?
2 जुलाई को रिलीज होगा ‘पंचायत सीजन 4’
‘पंचायत सीजन 4’ 2 जुलाई को रिलीज होगा। इससे पहले इस पसंदीदा शो के तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ही सीजन सुपरहिट हुए हैं। ये लोगों की डिमांड का ही नतीजा है कि एक साल के बाद ही मेकर्स ‘पंचायत’ का नया सीजन लेकर आ गए हैं। सीजन 4 में एक बार फिर से पुरानी कास्ट ही धमाल मचाते नजर आएगी। 'पंचायत' को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है। इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय ने किया है।

इससे पहले मुंबई में आयोजित वेव्स समिट में पंचायत के सीजन 4 की पहली झलक दिखाई गई थी। इस दौरान पंचायत के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद रहे थे।