Trending Today: परिणीति की प्रेग्नेंसी से लेकर समय रैना मामले पर कोर्ट के आदेश तक, यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bollywood Trending News: सिर्फ एक क्लिक में स्क्रोल करते-करते यहां पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की दिन भर की सबसे चर्चित खबरें। चलिए जानते हैं आज किन खबरों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं..
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस जानकारी को जोड़े ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए शेयर किया। कपल ने सोमवार को एक तस्वीर शेयर की जिसमें कपड़े पर नन्हें बच्चे के पैरों की कढ़ाई बुनी हुई है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘हमारी छोटी दुनिया, जल्द ही आने वाला है।’ इस गुड न्यूज के साथ ही तमाम सितारों ने कपल को बधाई दी जिसमें हुमा कुरैशी, भूमि पेडनेकर से लेकर प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी जैसे नाम शामिल रहे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Parineeti Chopra: परिणीति और राघव के घर जल्द गूंजने वाली है किलकारी, एक्ट्रेस ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को समय रैना समेत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आदेश दिया है कि वो दिव्यांगों का मजाक उड़ाने के लिए अपने पॉडकास्ट और कार्यक्रमों में सार्वजनिक माफी मांगें। कोर्ट ने कहा कि दिव्यांगों का अपमान करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा, चाहे वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ही क्यों न हों। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसे बयानों और कंटेंट पर रोक लगाने के लिए स्पष्ट गाइडलाइंस बनाई जाएं, जिनमें दिव्यांग, महिलाएं, बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों का मजाक उड़ाया जाता है या उन्हें नीचा दिखाया जाता है।
VIDEO | Delhi: YouTuber and social media influencer, Samay Raina leaves Supreme Court after hearing.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 25, 2025
Earlier, Samay Raina was summoned by the Supreme Court after a PIL filed over alleged derogatory remarks against persons with disabilities in 'India’s Got Latent' episode.
(Full… pic.twitter.com/3jWBfj0gb0
पूरी खबर यहां पढ़ें: SC: 'दिव्यांगों का मजाक उड़ाने पर अल्लाहबादिया और समय मांगें माफी'; सरकार को गाइडलाइन बनाने का 'सुप्रीम' आदेश
अभिनेता और भाजपा नेता जॉय बनर्जी का आज निधन हो गया। उन्होंने सोमवार सुबह 11:35 बजे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी सक्रिय थे और दो बार भाजपा के टिकट पर सांसदी का चुनाव भी लड़ चुके थे। जानकारी के मुताबिक, अभिनेता काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। वो कई वर्षों से डायबिटीज से भी पीड़ित थे। इसके अलावा कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से भी एक दुख भरी खबर सामने आई। फिल्म 'केजीएफ' में अहम किरदार निभाने वाले कन्नड़ अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन हो गया। उन्होंने उडुपी जिले के कुंदापुरा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Joy Banerjee: अभिनेता और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी का निधन, सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में हुए थे भर्ती
पूरी खबर यहां पढ़ें: Dinesh Mangaluru: ‘केजीएफ’ फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु का निधन, कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक की लहर
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर इस साल गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन नहीं होगा। हर साल शिल्पा शेट्टी अपने घर बप्पा का स्वागत करती हैं। मगर, इस साल परिवार में शोक के चलते वे परंपरा के मुताबिक 13 दिनों तक कोई पूजा-पाठ नहीं करेंगी। शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी फैंस को दी है। पोस्ट में शिल्पा ने लिखा- 'प्रिय मित्रों, अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है, हमें बहुत खेद है कि परिवार में किसी का निधन हो जाने के कारण इस साल हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: Shilpa Shetty: इस बार शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर नहीं होगा गणपति सेलिब्रेशन, अभिनेत्री ने बताई वजह
आज कई फिल्मों के ट्रेलर और टीजर रिलीज हुई हैं जिनमें नुसरत भरूचा की फिल्म 'उफ्फ ये सियापा' के ट्रेलर से लेकर दिव्या कुमार खोसला की अपकमिंग फिल्म 'एक चतुर नार' का टीजर शामिल है। इसके अलावा फिल्म 'लव इन वियतनाम' का भी ट्रेलर आया जिसमें अवनीत कौर, शांतुन महेश्वरी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा ‘राइज एंड फॉल’ रिएलिटी शो का टीजर भी रिलीज हुआ जिसमें धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी जैसे सेलेब्स नजर आएंगे। इतना ही नहीं, दिनभर में 'गुस्ताख इश्क', 'सॉनग ऑफ पैराडाइज', SSKTK, 'इंस्पेक्टर जेंदे' जैसी फिल्मों और सीरीज के भी ट्रेलर-टीजर रिलीज हुए।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Love in Vietnam Trailer: अवनीत कौर की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का ट्रेलर रिलीज, दिखी दर्द भरी प्रेम कहानी
यहां पढ़ें पूरी खबर: Rise and Fall: 'भरोसा तो मेरा बहुत पहले टूट चुका था', अब रियलिटी शो में नजर आएंगी धनश्री वर्मा; देखें ट्रेलर