{"_id":"6909c70136e3c3095c0320c4","slug":"pavithra-gowda-files-review-petition-in-supreme-court-renukaswamy-murder-case-darshan-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रेणुकास्वामी हत्याकांड में आया नया मोड़, पवित्रा गौड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में फिर दायर की याचिका; जानें मामला","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
    रेणुकास्वामी हत्याकांड में आया नया मोड़, पवित्रा गौड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में फिर दायर की याचिका; जानें मामला
 
            	    एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: हिमांशु सोनी       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 02:57 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Renukaswamy Murder Case: एक्टर दर्शन के फैन रेणुकास्वामी मर्डर केस में अब अभिनेत्री और हत्या की आरोपी पवित्रा गौड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर रद्द किए जाने के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        रेणुकास्वामी मर्डर केस
                                    - फोटो : एक्स 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                रेणुकास्वामी हत्याकांड से जुड़े मामले में एक बार फिर कानूनी हलचल तेज हो गई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री और आरोपी पवित्रा गौड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत रद्द किए जाने के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की है। यह वही मामला है जिसमें अभिनेता दर्शन थूगुदीप और अन्य पांच लोगों के नाम भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत को रद्द कर दिया था, जिसके बाद सभी आरोपियों को फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पवित्रा ने अदालत से लगाई गुहार
इस केस में आरोपी पवित्रा गौड़ा ने अदालत से गुहार लगाई है कि उनके मामले में दोबारा विचार किया जाए क्योंकि उनके खिलाफ ठोस सबूत नहीं हैं और वो जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं। पवित्रा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट का पिछला आदेश जल्दबाजी में दिया गया था और इसमें उनके व्यक्तिगत हालात को पर्याप्त रूप से नहीं देखा गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यह खबर भी पढ़ें: 15 साल की अभिनेत्री से पहले लीक हो चुका है इन भोजपुरी एक्ट्रेस का MMS; जमकर हुआ था हंगामा, देनी पड़ी थी सफाई
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब रेणुकास्वामी की मौत के बाद पुलिस ने इस हत्या में कन्नड़ फिल्म जगत के बड़े नामों को आरोपी बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेणुकास्वामी एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद गुस्साए लोगों के निशाने पर आए थे। जांच में खुलासा हुआ कि पवित्रा गौड़ा और दर्शन सहित कई लोगों ने कथित तौर पर इस घटना में भूमिका निभाई थी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की थी रद्द
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब जमानत रद्द हुई, तो यह केस एक बार फिर मीडिया और जनता की निगाहों में आ गया। कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट ने सबूतों की गंभीरता को नजरअंदाज कर जल्दबाजी में राहत दे दी थी, जबकि केस में कई अहम बिंदु अभी बाकी हैं। अब पवित्रा गौड़ा ने उसी आदेश पर पुनर्विचार की अपील की है। कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, पुनर्विचार याचिका तभी स्वीकार की जाती है जब अदालत को लगता है कि पिछले आदेश में कोई गंभीर त्रुटि रह गई हो। अगर कोर्ट पवित्रा की याचिका स्वीकार कर लेता है, तो यह पूरे केस की दिशा बदल सकती है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
रेणुकास्वामी मर्डर केस ने बटोरी खूब सुर्खियां
गौरतलब है कि रेणुकास्वामी मर्डर केस कर्नाटक की सबसे चर्चित आपराधिक घटनाओं में से एक बन गया है। इसमें फिल्मी दुनिया और अपराध जगत का मिला-जुला प्रभाव देखा गया, जिसने जनता को हैरान कर दिया। अब देखना यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट पवित्रा गौड़ा की इस अपील पर क्या रुख अपनाता है- क्या उन्हें फिर से राहत मिलेगी या एक बार फिर सख्त आदेश आएगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                पवित्रा ने अदालत से लगाई गुहार
इस केस में आरोपी पवित्रा गौड़ा ने अदालत से गुहार लगाई है कि उनके मामले में दोबारा विचार किया जाए क्योंकि उनके खिलाफ ठोस सबूत नहीं हैं और वो जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं। पवित्रा की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट का पिछला आदेश जल्दबाजी में दिया गया था और इसमें उनके व्यक्तिगत हालात को पर्याप्त रूप से नहीं देखा गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            यह खबर भी पढ़ें: 15 साल की अभिनेत्री से पहले लीक हो चुका है इन भोजपुरी एक्ट्रेस का MMS; जमकर हुआ था हंगामा, देनी पड़ी थी सफाई
यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब रेणुकास्वामी की मौत के बाद पुलिस ने इस हत्या में कन्नड़ फिल्म जगत के बड़े नामों को आरोपी बनाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेणुकास्वामी एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद गुस्साए लोगों के निशाने पर आए थे। जांच में खुलासा हुआ कि पवित्रा गौड़ा और दर्शन सहित कई लोगों ने कथित तौर पर इस घटना में भूमिका निभाई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत की थी रद्द
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब जमानत रद्द हुई, तो यह केस एक बार फिर मीडिया और जनता की निगाहों में आ गया। कोर्ट ने कहा था कि हाईकोर्ट ने सबूतों की गंभीरता को नजरअंदाज कर जल्दबाजी में राहत दे दी थी, जबकि केस में कई अहम बिंदु अभी बाकी हैं। अब पवित्रा गौड़ा ने उसी आदेश पर पुनर्विचार की अपील की है। कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, पुनर्विचार याचिका तभी स्वीकार की जाती है जब अदालत को लगता है कि पिछले आदेश में कोई गंभीर त्रुटि रह गई हो। अगर कोर्ट पवित्रा की याचिका स्वीकार कर लेता है, तो यह पूरे केस की दिशा बदल सकती है।
रेणुकास्वामी मर्डर केस ने बटोरी खूब सुर्खियां
गौरतलब है कि रेणुकास्वामी मर्डर केस कर्नाटक की सबसे चर्चित आपराधिक घटनाओं में से एक बन गया है। इसमें फिल्मी दुनिया और अपराध जगत का मिला-जुला प्रभाव देखा गया, जिसने जनता को हैरान कर दिया। अब देखना यह होगा कि सुप्रीम कोर्ट पवित्रा गौड़ा की इस अपील पर क्या रुख अपनाता है- क्या उन्हें फिर से राहत मिलेगी या एक बार फिर सख्त आदेश आएगा।