सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Popular 1980s actress Loni Anderson passes away

Loni Anderson: 1980 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री एंडरसन का निधन, 80वें जन्मदिन से एक दिन पहले ली अंतिम सांस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला, लॉस एंजेलिस Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 04 Aug 2025 06:16 AM IST
विज्ञापन
सार

हिट टीवी कॉमेडी 'डब्ल्यूकेआरपी इन सिनसिनाटी' में रेडियो स्टेशन की रिसेप्शनिस्ट का दमदार किरदार निभाने वाली अमेरिकी अभिनेत्री लोनी एंडरसन का निधन हो गया। वह 79 साल की थीं। उन्होंने लंबी बीमारी के चलते अपने 80वें जन्मदिन से एक दिन पहले अंतिम सांस ली। 
 

Popular 1980s actress Loni Anderson passes away
Loni Anderson - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिट टीवी कॉमेडी 'डब्ल्यूकेआरपी इन सिनसिनाटी' में एक रेडियो स्टेशन की रिसेप्शनिस्ट का किरदार निभाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री लोनी एंडरसन का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं। उन्होंने अपने 80वें जन्मदिन से एक दिन पहले लंबी बीमारी के चलते अंतिम सांस ली। वह 79 साल की थीं और उनका जन्मदिन पांच अगस्त को है। 

loader
Trending Videos


एंडरसन ने हिट टीवी 'डब्ल्यूकेआरपी इन सिनसिनाटी' में एक संघर्षरत रेडियो स्टेशन की सशक्त रिसेप्शनिस्ट की भूमिका निभाई थी। इस भूमिका के लिए उन्हें दो एमी पुरस्कार और तीन गोल्डन ग्लोब नामांकन मिले। एंडरसन के परिवार ने कहा, 'हमें अपनी प्यारी पत्नी, मां और दादी के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Kishore Kumar: अनूठा अंदाज; नेशनल अवॉर्ड लेने से इनकार, जानें किशोर दा की जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से

लंबे समय से बीमार थीं एंडरसन: जे. कागन
एंडरसन की लंबे समय से प्रचारक रहीं चेरिल जे. कागन ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थीं। उन्होंने बताया कि एंडरसन लंबे समय से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करती थीं। उन्होंने अपने माता-पिता की देखभाल की थी, जो इस बीमारी से पीड़ित थे। इसलिए वे इस बीमारी के खिलाफ सक्रिय रूप से बोलती थीं।

कौन थीं लोनी एंडरसन, जानें
लोनी एंडरसन एक मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री थीं। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 'डब्ल्यूकेआरपी इन सिनसिनाटी' नाम के टीवी शो से मिली, जो 1978 से 1982 तक चला। इस शो में उन्होंने जेनिफर के रूप में एक रिशेप्शनिस्ट का किरदार निभाया था। उनका किरदार बहुत ही समझदार और आकर्षक था। वह अपने बॉस मिस्टर कार्लसन के लिए अनचाहे फोन कॉल्स को संभालती थीं और अपनी चतुराई से रेडियो स्टेशन को अच्छे से चलाती थीं। इस शो में उनके साथ गैरी सैंडी, टिम रीड, हॉवर्ड हेसमैन, फ्रैंक बोनर और जान स्मिथर्स जैसे कलाकार थे।

ये भी पढ़ें: Rupali Ganguly: नेशनल अवॉर्ड की घोषणा के बीच रुपाली गांगुली को ये शिकायत, स्मृति ईरानी को लेकर कही बड़ी बात

कॉमेडी फिल्म स्ट्रोकर ऐस में भी किया था काम 
इसके अलावा, लोनी एंडरसन ने 1983 की कॉमेडी फिल्म स्ट्रोकर ऐस में भी काम किया था, जिसमें उनके साथ अभिनेता बर्ट रेनॉल्ड्स थे। उन्होंने बर्ट से शादी की थी, लेकिन 1994 में दोनों का तलाक हो गया। 

लोनी एंडरसन के परिवार में कौन-कौन, जानें
लोनी एंडरसन के परिवार में उनके पति बॉब फ्लिक, बेटी डेड्रा और दामात चार्ली हॉफमैन, बेटा क्विंटन एंडरसन रेनॉल्ड्स, पोते मैकेंजी और मेगन हॉफमैन शामिल हैं। इसके अलावा, उनका एक सौतेला बेटा एडम फ्लिक और उनकी पत्नी हेलेन, सौतेले पोते फेलिक्स और मैक्सिमिलियन भी हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed