बॉबी देओल के हनीमून का प्रीति जिंटा भी बनी थीं हिस्सा, तस्वीर साझा कर अभिनेत्री ने बताया किस्सा
Preity Zinta With Bobby Deol: हाल ही में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में प्रीति जिंटा और बॉबी देओल का वर्षों बाद रीयूनियन देखने को मिला। इस मुलाकात के बाद प्रीति ने बॉबी और उनकी पत्नी तान्या के साथ तस्वीर साझा की है।

विस्तार

दिवाली पार्टी में हुई मुलाकात
मुम्बई में आयोजित मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे मौजूद थे। करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, काजोल, सुहाना खान जैसे स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से पार्टी में चार चांद लगा दिए। लेकिन प्रीति जिंटा, बॉबी देओल और तान्या देओल जब एक साथ मीडिया को पोज देते हुए नजर आए तो नजारा देखते ही बनता था।
प्रीति ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
प्रीति ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने लिखा कि उनकी और बॉबी की दोस्ती वर्षों पुरानी है और तान्या से उनकी पहचान भी बॉबी के जरिए ही हुई थी। उन्होंने खुलासा किया कि वह उस वक्त भी मौजूद थीं जब बॉबी और तान्या पहली बार एक-दूसरे से मिले थे और वो भी एक दिवाली पार्टी में।
हनीमून का मजेदार किस्सा
इसके अलावा प्रीति ने अपने पोस्ट में एक दिलचस्प बात भी बताई। प्रीति ने बताया कि फिल्म "सोल्जर' की शूटिंग के दौरान बॉबी और तान्या अपना हनीमून पर थे और उस वक्त वह ‘तीसरी व्हील’ यानी तीसरी साथी थीं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि उस समय बॉबी और तान्या ने उन्हें बेहद प्यार और अपनापन दिया। आज भी वो पल उनकी यादों में ताजा हैं। उन्होंने लिखा, 'कुछ रिश्ते समय के साथ और गहरे हो जाते हैं। वक्त बीत गया लेकिन मेरे दिल में इनके लिए प्यार और सम्मान पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है। बॉबी और तान्या एक-दूसरे के लिए बने हैं।'
प्रीति और बॉबी का करियर अपडेट
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी वापसी करने जा रही हैं। वह आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लाहौर 1947 में सनी देओल के साथ नजर आएंगी। वहीं, बॉबी देओल हाल ही में आर्यन खान की डायरेक्टोरियल सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अपने इंटेंस किरदार के लिए तारीफें बटोर चुके हैं।