Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' विवाद पर निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अक्षय के अलावा किसी से लेना-देना नहीं
Priyadarshan on Paresh Rawal Controversy: फिल्म 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के फिर से जुड़ने के बाद अब डायरेक्टर प्रियदर्शन का इस पर रिएक्शन आ गया है। निर्देशक ने पूरे मामले पर अपनी बात कही है।

विस्तार
हेरा फेरी फ्रेंचाइजी को लेकर फैंस का इंतजार एक बार फिर तेज हो गया है। लंबे समय से अटकी पड़ी 'हेरा फेरी 3' को लेकर अब निर्देशक प्रियदर्शन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिल्म को लेकर हो रही तमाम अटकलों और अफवाहों के बीच प्रियदर्शन ने ये साफ कर दिया है कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए सिर्फ अक्षय कुमार के साथ ही कमिटेड हैं।

डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया रिएक्ट
प्रियदर्शन ने एचटी सिटी के साथ इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस प्रोजेक्ट से जुड़ने को लेकर खुशी है लेकिन उनका पूरा फोकस सिर्फ एक्टर अक्षय कुमार पर है। उन्होंने कहा, 'मैं साउथ इंडिया में रहता हूं, जब भी फिल्म साइन होती है, मैं शूटिंग के लिए जाऊंगा। मैं केवल अक्षय कुमार के लिए ही कमिटेड हूं। बाकी किसी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।'
ये खबरें भी पढ़ें: Karan Kundrra: तेजस्वी के साथ रिश्ते में दरार की अफवाहों पर करण ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- 'मेरे शुभचिंतकों'
‘हेरा फेरी’ में वापसी को लेकर पारेश रावल ने दी पुष्टि
इससे पहले खुद अभिनेता परेश रावल ने इस बात की पुष्टि की थी कि वो ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे। इसके बाद से ही ऐसी खबरें आईं कि फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मूल तिकड़ी एक बार फिर साथ आने वाली है। वहीं, सुनील शेट्टी भी पहले इस बात को स्वीकार चुके हैं कि फिल्म को लेकर तीनों के बीच कुछ मुद्दे थे, लेकिन अब वह सुलझ चुके हैं।
'सिनेमा की राजनीति में नहीं पड़ता'
प्रियदर्शन ने आगे कहा कि उन्होंने अब तक पूरे मामले पर एक भी टिप्पणी नहीं की थी क्योंकि वो फिल्म इंडस्ट्री की राजनीति में विश्वास नहीं रखते। उन्होंने साफ कहा, 'मैंने अब तक इस मुद्दे पर एक भी बयान नहीं दिया है। मैं सिनेमा की राजनीति में विश्वास नहीं करता। अक्षय, सुनील और परेश मेरे अच्छे दोस्त हैं। उनके बीच जो मतभेद थे, वो अब सुलझ चुके हैं। मुझे नहीं लगता कि इसके अलावा कोई और इसमें शामिल है।'
फैंस की उम्मीदें फिर से जगीं
'हेरा फेरी 3' को लेकर पिछले कुछ वर्षों में कई तरह की खबरें आती रही हैं। कभी फिल्म के कास्ट को लेकर असमंजस रहा तो कभी डायरेक्शन को लेकर। लेकिन अब जब निर्देशक स्वयं सामने आकर स्थिति साफ कर रहे हैं, तो इससे फैंस को फिर से उम्मीद जगी है कि ये आइकोनिक कॉमेडी ट्रायो जल्द ही फिर से एक साथ स्क्रीन पर नजर आ सकता है। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट, शूटिंग डेट्स और बाकी कलाकारों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस बयान से इतना तो साफ है कि 'हेरा फेरी 3' की गाड़ी आखिरकार ट्रैक पर लौटने लगी है।