फिर से पिता बनेंगे अभिनेता राम चरण, पत्नी उपासना ने वीडियो के जरिए अनाउंस की प्रेग्नेंसी
Ram Charan-Upasana Kamineni Announces Pragnancy: साउथ एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना के घर में नन्ही किलकारियां फिर से गूंजने वाली हैं। अभिनेता फिर से पिता बनने वाले हैं।

विस्तार

राम चरण और उपासना ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया। राम चरण और उपासना ने अपनी पहली बेटी का स्वागत 20 जून 2023 को हैदराबाद में किया था। बेटी का नामकरण समारोह भी काफी भव्य तरीके से मनाया गया था, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा। यह नाम ललिता सहस्रनाम से लिया गया है और इसे शुद्धिकरण का प्रतीक माना जाता है।
A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)
अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की इस गुड न्यूज को सुनने के बाद फैंस और इंडस्ट्री की तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं। कई यूजर्स ने उपासना के पोस्ट पर कमेंट्स किए। वहीं काजल अग्रवाल और गुनीत मोंगा जैसे सितारों की तरफ से भी उपासना और राम चरण को बधाई दी गई।
यह खबर भी पढ़ें: बिना अनुमति इस्तेमाल हुआ इलैयाराजा का संगीत, हाईकोर्ट में कानूनी विवाद पर हुई सुनवाई
राम चरण का प्रोफेशनल वर्कफ्रंट
पेशेवर मोर्चे पर राम चरण की अगली फिल्म 'पेड्डी' आने वाली है। इसके अलावा उन्हें आखिरी बार तेलुगु राजनीतिक एक्शन ड्रामा 'गेम चेंजर' में देखा गया था, जो 10 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाया था। फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं। फिल्म के निर्देशक शंकर ने तेलुगु सिनेमा में अपना डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म के पहले दिन की कमाई शानदार रही, लेकिन समीक्षाओं में इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिली और यह शंकर की दूसरी बड़ी बॉक्स ऑफिस असफलता के रूप में सामने आई।