सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Rana Daggubati Production House Spirit Media Announces Their First Hindi Movie With Manoj Bajpayee

मनोज बाजपेयी के साथ हिंदी फिल्म में काम करेंगे राणा दग्गुबाती, प्रोडक्शन हाउस ने की पांच फिल्मों की अनाउंसमेंट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 04 Nov 2025 03:00 PM IST
सार

Rana Daggubati With Manoj Bajpayee: राणा दग्गुबाती अब एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। अब उनके प्रोडक्शन हाउस ने अपनी पहली हिंदी फिल्म की घोषणा की है।

विज्ञापन
Rana Daggubati Production House Spirit Media Announces Their First Hindi Movie With Manoj Bajpayee
राणा दग्गुबाती और मनोज बाजपेयी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

‘बाहुबली’ फेम अभिनेता व निर्माता राणा दग्गुबाती की प्रोडक्शन कंपनी ‘स्पिरिट मीडिया’ ने अपनी पांच आगामी फिल्मों की घोषणा कर दी है। सबसे खास बात कि इस लिस्ट में राणा दग्गुबाती के प्रोडक्शन हाउस की पहली हिंदी फिल्म भी शामिल है। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी नजर आएंगे। जानिए लिस्ट में और कौनसी फिल्में हैं शामिल…

Trending Videos

बेन रेखी करेंगे निर्देशन
राणा दग्गुबाती के स्पिरिट मीडिया की पहली हिंदी फिल्म अरविंद अडिगा के लोकप्रिय उपन्यास ‘लास्ट मैन इन टावर’ का रूपांतरण होगी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी प्रमुख भूमिका में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन अमेरिकी निर्देशक बेन रेखी करेंगे, जिन्होंने पहले आश्रम (2018) और वॉच लिस्ट (2019) का निर्देशन किया था। फिल्म की कहानी भारत की पृष्ठभूमि में नैतिक समझौतों, महत्वाकांक्षाओं और मानवीय रिश्तों की नाजुकता को दर्शाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

राणा दग्गुबाती ने जताई खुशी
अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली हिंदी फिल्म और मनोज बाजपेयी के साथ करने पर राणा दग्गुबाती ने कहा कि मुझे 'लास्ट मैन इन टावर' के रूपांतरण के साथ स्पिरिट के हिंदी प्रोडक्शन की शुरुआत की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हमारी पहली हिंदी फिल्म के लिए इससे बेहतर टीम नहीं हो सकती थी। 'कांथा', 'लास्ट मैन इन टावर' का रूपांतरण और अन्य फिल्में जिन्हें हम अलग-अलग क्षमताओं में सहयोग दे रहे हैं, इन सभी ने हमें अलग-अलग क्रिएटिव टीमों निर्देशकों, लेखकों और प्रोड्यूसर्स के साथ काम करने का मौका दिया है।

मनोज बाजपेयी ने की राणा दग्गुबाती की तारीफ
मनोज बाजपेयी ने फिल्म को लेकर कहा कि राणा दग्गुबाती के स्टूडियो के साथ इसके पीछे उद्देश्य और समर्थन की एक मजबूत भावना है। ईमानदार कहानी कहने में उनका विश्वास फिल्म को वह जगह और आत्मविश्वास देता है, जिसकी वह हकदार है। बेन रेखी के साथ काम करना एक बहुत ही संतोषजनक अनुभव रहा है। 


यह खबर भी पढ़ेंः ‘मेरे लिए दर्शक ही सबसे बड़ा पुरस्कार’, नॉमिनेशन के बाद अवॉर्ड न मिलने पर यामी गौतम ने दी प्रतिक्रिया

14 नवंबर को रिलीज स्पिरिट मीडिया की पहली फिल्म ‘कांथा’
मनोज बाजपेयी स्टारर इस हिंदी फिल्म की घोषणा स्पिरिट मीडिया की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म ‘कांथा’ की रिलीज से पहले हुई है। जिसमें दुलकर सलमान होंगे और इसका निर्देशन सेल्वामणि सेल्वराज ने किया है। तमिल पीरियड-ड्रामा थ्रिलर ‘कांथा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। स्पिरिट मीडिया की लिस्ट में तीन तेलुगु फिल्में भी शामिल हैं। इनमें ‘डार्क चॉकलेट’, ‘साइके सिद्धार्थ’ और ‘प्रेमंते’ भी शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed