{"_id":"68ef3f6503cf7dae69034117","slug":"ranveer-singh-first-look-as-agent-srileela-bobby-deol-posters-upcoming-movie-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बॉबी देओल और श्रीलीला के बाद अब रणवीर सिंह का पोस्टर हुआ जारी, अपकमिंग फिल्म से पहला लुक आया सामने","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
बॉबी देओल और श्रीलीला के बाद अब रणवीर सिंह का पोस्टर हुआ जारी, अपकमिंग फिल्म से पहला लुक आया सामने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Ranveer Singh As Agent First Look: अभिनेता रणवीर सिंह का दमदार लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है जो उनकी आने वाली फिल्म के लिए है। इस फिल्म में उनके साथ श्रीलीला और बॉबी देओल भी नजर आएंगे।

रणवीर सिंह
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही एक बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म से जुड़ा उनका पहला लुक अब सामने आया है। रणवीर सिंह इस फिल्म में एंजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म इंटेलिजेंस ब्यूरो के बैकड्रॉप पर बेस्ड है। हालांकि अभी तक फिल्म से जुड़ी कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। ना ही फिल्म के नाम के बारे में पता चला है।
रणवीर सिंह का पोस्टर आया सामने
रणवीर सिंह का पहला लुक अपकमिंग फिल्म से सामने आया है। वो रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं। आंखों पर चश्मा, लंबे बाल और दाढ़ी के साथ रणवीर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पोस्टर के साथ 19 अक्तूबर और हैशटैग 'आग लगा दे' ही लिखा हुआ है। इसके अलावा कोई भी जानकारी इस फिल्म को लेकर सामने नहीं आई है।
'एजेंट मिर्ची' के रोल में श्रीलीला
इससे पहले इसी फिल्म से श्रीलीला ने भी 'एजेंट मिर्ची' के रूप में अपना पहला लुक जारी किया था। फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन नए पोस्टर से लगता है कि यह एक्शन से भरी मजेदार फिल्म होगी। श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर अपना धांसू लुक शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'रेडी, स्टेडी, फायर... मिर्ची लगाने वाली है। 19 अक्तूबर #आग लगा दे।' श्रीलीला की पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई। फैंस ने उनकी तारीफ की। एक फैन ने कहा, 'सिंड्रेला अब लेडी जेम्स बॉन्ड बन गई', एक और फैन ने लिखा, 'लीला ऑन फायर एक्शन'।
बॉबी देओल का पोस्टर
श्रीलीला के लुक से पहले इसी फिल्म से बॉबी देओल का एक पोस्टर जारी किया गया था। बॉबी मोटे काले चश्मे और लंबे बालों में नए अंदाज में दिखे। वे बैंगनी शर्ट और कोट पहने नजर आए। पोस्टर में हेलीकॉप्टर दिखाया गाय, बाकी के पोस्टर में लाल और आग जैसी थीम दिखाई दी। यह श्रीलीला के पोस्टर से मेल खाती है।

Trending Videos
रणवीर सिंह का पोस्टर आया सामने
रणवीर सिंह का पहला लुक अपकमिंग फिल्म से सामने आया है। वो रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं। आंखों पर चश्मा, लंबे बाल और दाढ़ी के साथ रणवीर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पोस्टर के साथ 19 अक्तूबर और हैशटैग 'आग लगा दे' ही लिखा हुआ है। इसके अलावा कोई भी जानकारी इस फिल्म को लेकर सामने नहीं आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'एजेंट मिर्ची' के रोल में श्रीलीला
इससे पहले इसी फिल्म से श्रीलीला ने भी 'एजेंट मिर्ची' के रूप में अपना पहला लुक जारी किया था। फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन नए पोस्टर से लगता है कि यह एक्शन से भरी मजेदार फिल्म होगी। श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर अपना धांसू लुक शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'रेडी, स्टेडी, फायर... मिर्ची लगाने वाली है। 19 अक्तूबर #आग लगा दे।' श्रीलीला की पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई। फैंस ने उनकी तारीफ की। एक फैन ने कहा, 'सिंड्रेला अब लेडी जेम्स बॉन्ड बन गई', एक और फैन ने लिखा, 'लीला ऑन फायर एक्शन'।
बॉबी देओल का पोस्टर
श्रीलीला के लुक से पहले इसी फिल्म से बॉबी देओल का एक पोस्टर जारी किया गया था। बॉबी मोटे काले चश्मे और लंबे बालों में नए अंदाज में दिखे। वे बैंगनी शर्ट और कोट पहने नजर आए। पोस्टर में हेलीकॉप्टर दिखाया गाय, बाकी के पोस्टर में लाल और आग जैसी थीम दिखाई दी। यह श्रीलीला के पोस्टर से मेल खाती है।