सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Ranya Rao Bought Gold In Dubai Declared Geneva Travel But Landed In India says DRI

Ranya Rao: रान्या राव ने दुबई में खरीदा करोड़ों का सोना, जेनेवा जाने की कही बात, लेकिन आ गईं भारत

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Wed, 12 Mar 2025 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Ranya Rao: कन्नड़ अभिनेत्री को सोना तस्करी के मामले में हिरासत में लिया गया है। वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। उन पर कई करोड़ रुपये का सीमा शुल्क चोरी करने का इल्जाम है। अब उनके केस में नया खुलासा हुआ है।

Ranya Rao Bought Gold In Dubai Declared Geneva Travel But Landed In India says DRI
रान्या राव गिरफ्तार - फोटो : ANI/Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। हिरासत में उसने पूछताछ की जा रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बताया है कि रान्या राव ने साल 2024 के नवंबर और दिसंबर में दो बार सोना खरीदा। इसके बाद उन्होंने कस्टम डिपार्टमेंट से बताया कि वह स्विटजरलैंड के जेनेवा जा रही हैं लेकिन उनकी यात्रा हिस्टरी से पता चला कि उन्होंने भारत का सफर किया।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

रान्या ने की 4.83 करोड़ की सीमा शुल्क की चोरी
सीएनएन-न्यूज18 ने डीआरआई के हवाले से लिखा है कि राव ने पिछले साल 13 नवंबर और 20 दिसंबर को दुबई में सोना खरीदा और बताया कि वह जेनेवा जा रही थीं। लेकिन वह भारत आ गईं। गिरफ्तार होने से पहले राव ने ये भी कुबूल किया कि उन्होंने दुबई से भारत आने से पहले दो बार सोना खरीदा। डीआरआई अधिकारियों का मानना है कि राव ने करीब 4.83 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी की है।

यह खबर भी पढ़ें: Harshvardhan Rane: फिल्म ‘दीवानियत’ के लिए हर्षवर्धन राणे को मिली हीरोइन, पंजाबी फिल्मों से है नाता
विज्ञापन
विज्ञापन

Ranya Rao Bought Gold In Dubai Declared Geneva Travel But Landed In India says DRI
रान्या राव - फोटो : फेसबुक- Ranya Rao
14 दिन की न्यायिक हिरासत में रान्या राव
रान्या राव के खिलाफ सोना तस्करी मामले में जांच चल रही है। उन्हें 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। उस वक्त उनके पास से 2.06 करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ था। उनके घर पर छापा मारा गया तो उनके यहां से 2.67 करोड़ रुपये की नगदी बरामत हुई। सोमवार को एक अदालत ने राव की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की। 

यह खबर भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: शाहरुख की इस फिल्म की वजह से मुंबई में टल गई थीं सैकड़ों शादियां, कलाकार ने बताई वजह
 

रान्या राव ने कुबूल किया था अपना गुनाह
आपको बता दें कि डीआरआई को दिए अपने पहले बयान में रान्या ने कुबूल किया कि उनके कब्जे से 17 सोने के टुकड़े बरामद हुए। रान्या ने ये भी कुबूल किया कि उन्होंने न सिर्फ दुबई की यात्रा की बल्कि उन्होंने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व देशों का सफर किया। इसके बाद रान्या ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि उन्हें आराम करने दिया जाए।

Ranya Rao Bought Gold In Dubai Declared Geneva Travel But Landed In India says DRI
रान्या राव - फोटो : फेसबुक- Ranya Rao
रान्या राव पर संगीन इल्जाम
अभिनेत्री कर्नाटक राज्य आवास निगम के पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। अभिनेत्री को डीआरआई ने 3 मार्च को बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया। कथित तौर पर उन्होंने अपने डीजीपी पिता के साथ संबंधों का फायदा उठाकर सुरक्षा जांच से बचने की कोशिश की। उनके पास से 12.56 करोड़ रुपये का सोना बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु स्थित उनके घर पर भी छापा मारा। वहां से उन्हें करोड़ों रुपये का सोना और नकदी बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed