सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Reeta Sanyal actress Adah Sharma talk about receiving criticism for her film The Kerala Story

Adah Sharma: 'द केरल स्टोरी' को मिली आलोचनाओं को लेकर बोलीं अदा, कहा- जब हम फिल्म कर रहे थे, तब नहीं लगा..

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Thu, 03 Oct 2024 05:59 PM IST
सार

अदा शर्मा को उनकी फिल्म 'द केरल स्टोरी' के लिए जाना जाता है। हाल में ही अभिनेत्री ने कॉमेडियन भारती सिंह के साथ बातचीत के दौरान फिल्म को मिली आलोचनाओं को लेकर खुलकर बात की है। 
 

विज्ञापन
Reeta Sanyal actress Adah Sharma talk about receiving criticism for her film The Kerala Story
अदा शर्मा - फोटो : इ्ंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अदा शर्मा को उनकी फिल्म 'द केरल स्टोरी' की वजह से काफी चर्चा मिली है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित ये फिल्म काफी विवादों में भी रही थी। फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी सहित कई बेहतरीन कलाकार भी नजर आए थे। हाल में ही अदा शर्मा कॉमडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट पर नजर आई हैं। इस बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म निर्माण के दौरान आने वाली कठिनाईयों के बारे में खुलकर बात की है। 

Trending Videos


'द केरल स्टोरी' को मिली आलोचनाओं पर बोलीं अदा 
अभिनेत्री ने इस बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म को किस तरह रिलीज से पहले ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि फिल्म का कोई प्रीमियर भी नहीं हुआ     और इससे जुड़े कई इंटरव्यू भी अंतिम समय में रद्द कर दिए गए। अभिनेत्री ने आगे बताया कि फिल्म के प्रचार पर भी काफी प्रतिबंध लगाया गया, जिसके अंतर्गत कई क्षेत्रों में होर्डिंग और पोस्टर तक लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, तमाम प्रतिबंधों का सामना करने के बाद भी फिल्म ने शानदार सफलता हासिल करते हुए बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ की कमाई की थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

मां दुर्गा का रूप रख रानी चटर्जी ने फैंस को दीं नवरात्रि की शुभकामनाएं
फिल्म ने तमाम आलोचनाओं के बाद भी तोड़े रिकॉर्ड
भारती के यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर अभिनेत्री ने कहा,"जब द केरल स्टोरी कर रहे थे, तो मुझे नहीं लगा कि हम कुछ पॉलिटिकल कर रहे हैं। मुझे लगा कि यह एक लड़की की कहानी है और यह आईएसएस के बारे में है। ये लोग लड़कियों को आत्मघाती हमलावर बना रहे हैं और हम सभी आतंकवादियों के खिलाफ हैं। फिल्म उसी के बारे में थी।" अभिनेत्री ने फिल्म को रिलीज से पहले मिली आलोचनाओं को लेकर कहा कि इसके बावजूद, फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। 
किरदार में ढलने के लिए इन सितारों ने किया ये काम
'रीता सान्याल' में आएंगी नजर
अभिनेत्री ने आगे कहा, "रिलीज से 10 दिन पहले लगातार गालियां दी जा रही थीं, मैं सब पर प्रतिक्रिया भी दे रही थी और मैं सोच रही थी कि इंतजार करो और फिल्म देखो। ये 2 मिनट के ट्रेलर पर क्या कर रहे हो तुम लोग। फिर आखिरकार, जब फिल्म रिलीज हुई, तो हर कोई शांत था।" बात करें अदा के वर्क फ्रंट की, तो वह जल्द ही वेब सीरीज 'रीता सान्याल' में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन अभिरूप घोष ने किया है। यह शो 14 अक्टूबर, 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा। यह सीरीज रीता सान्याल पर आधारित है, जो एक वकील है, जो जटिल कानूनी मामलों से निपटने के लिए जानी जाती है। The Signature Movie Review: किसी को न करना पड़े ये ‘सिगनेचर’, अनुपम खेर की नेशनल अवॉर्ड विनिंग अदाकारी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed