Robert Downey Jr: आयरन मैन से डॉ डूम तक कैसा रहा रॉबर्ट डाउनी जूनियर का सफर, 2008 में रखा था एमसीयू में कदम
2019 में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में आयरन मैन की भूमिका का अंत हुआ था। इसके बाद से दर्शकों को उनकी वापसी की उम्मीद थी। मगर पिछले साल दिसंबर में कैविन फैगी ने आयरन मैन की वापसी की सारी उम्मीदों को खत्म कर दिया था।

विस्तार
हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर मल्टीवर्स में खलनायक की भूमिका से वापसी कर रहे हैं। वह एवेंजर्स: डूम्सडे' से विक्टर वॉन डूम के रूप में लौट रहे है। इस खबर ने उनके फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। कैविन फैगी ने रॉबर्ट डाउनी जूनियर के डॉक्टर डूम के तौर पर वापसी करने का एलान सैन डिएगो कॉमिक-कॉन 2024 में किया है। एमसीयू में आयरन मैन की भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता इस खबर के बाद फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। चलिए इस मौके पर जानते हैं कि एमसीयू में आयरन मैन से डॉक्टर डूम तक उनका सफर कैसा रहा...

10 फिल्मों में निभा चुके आयरन मैन की भूमिका
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में टोनी स्टार्क/आयरन मैन की भूमिका निभाने वाले रॉबर्ट दुनिया भर में लाखों दर्शकों के दिल पर राज करते हैं। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने एमसीयू की 10 फिल्मों में आयरन मैन की भूमिका निभाई है। साल 2019 की 'एवेंजर्स एंडगेम' के साथ वह इस फ्रैंचाइजी से बाहर हो गए थे। उन्होंने 2008 में एमसीयू में कदम रखा था। आयरन मैन मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म थी, जो साल 2008 में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों का इतना प्यार मिला था कि 2010 में आयरन मैन 2 रिलीज की गई थी।
2019 में हुआ था आयरन मैन का अंत
रॉबर्ट ने 'आयरन मैन' और 'एवेंजर्स' सीरीज की कई फिल्मों में काम किया है। पांच वर्ष पहले 2019 में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में आयरन मैन की भूमिका का अंत हुआ था। इसके बाद से दर्शकों को उनकी वापसी की उम्मीद थी। मगर पिछले साल दिसंबर में कैविन फैगी ने आयरन मैन की वापसी की सारी उम्मीदों को खत्म कर दिया था। उन्होंने कहा था, उन्होंने कहा था, 'हम उस पल को संभाल कर रखेंगे और उस पल को दोबारा नहीं छूएंगे। हम सभी ने उस तक पहुंचने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत की और हम इसे किसी भी तरह से जादुई तरीके से जिंदा नहीं करना चाहेंगे।'
2027 में रिलीज होगी फिल्म
रॉबर्ट डाउनी जूनियर अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में अपनी वापसी कर रहे हैं। एवेंजर्स: डूम्सडे' में वह डॉक्टर डूम की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। दर्शक एमसीयू में डाउनी जूनियर की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म मई 2027 में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डॉक्टर डूम को विक्टर वॉन डूम के नाम से भी जाना जाता है।
Comic Con: द सिम्पसंस के पैनल के दौरान दिखी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की झलक, जानें मामला