सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Sai Pallavi Birthday She Hates Makeup After Complete MBBS She Choose Acting For Her Career

Sai Pallavi: डॉक्टर बनने के बाद चुनी एक्टिंग, दमदार किरदारों से बनाई अलग पहचान; मेकअप से दूर रहती हैं साई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 09 May 2025 08:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Sai Pallavi Birthday: काफी साधारण और बिना मेकअप के रहने वाली साई पल्लवी ने अपने दमदार किरदारों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज उनकी गिनती हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में होती है। जन्मदिन पर जानते हैं कैसा रहा उनका अब तक का सफर।

Sai Pallavi Birthday She Hates Makeup After Complete MBBS She Choose Acting For Her Career
साई पल्लवी - फोटो : इंस्टाग्राम-@saipallavi.senthamarai
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

जिस दौर में हीरोइनें यानी एक्ट्रेस बिना मेकअप के अपना चेहरा दिखाने तक से बचती हों, उस दौर में अगर कोई अभिनेत्री ऐसी हो जो न सिर्फ असल जिंदगी में बल्कि फिल्मों में भी मेकअप करने से बचती हो तो शायद इस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन ऐसी ही एक्ट्रेस हैं साउथ की साई पल्लवी। साई पल्लवी के बारे में ये मशहूर है कि उन्हें मेकअप करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। साई अपनी सिम्पलीसिटी के लिए जानी जाती हैं। तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में अपने अभिनय से सबको प्रभावित करने वाली साई पल्लवी आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं।

Trending Videos

साई पल्लवी को उनकी महिला केंद्रित फिल्मों और दमदार किरदारों के लिए जाना जाता है। अपने 10 साल के करियर में साई छह फिल्मफेयर (साउथ) और 2 दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। इन दिनों साई रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। जिसमें वो मां सीता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म से साई बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। आज साई के जन्मदिन पर जानते हैं उनके सफर के बारे में।

विज्ञापन
विज्ञापन

डॉक्टर हैं साई पल्लवी
9 मई 1992 को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कोटागिरी में जन्मी साई पल्लवी एक बडगा (बदगा) परिवार से आती हैं। साई पल्लवी का पूरा नाम साई पल्लवी सेंथमराई है। लेकिन फिल्मों में वो साई पल्लवी के नाम से ही जानी जाती हैं। साई पल्लवी एक अभिनेत्री के साथ-साथ डॉक्टर भी हैं। उन्होंने जॉर्जिया के त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने 2016 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है।

Sai Pallavi Birthday She Hates Makeup After Complete MBBS She Choose Acting For Her Career
साई पल्लवी - फोटो : इंस्टाग्राम-@saipallavi.senthamarai

कॉलेज की छुट्टियों में की पहली फिल्म की शूटिंग, मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड
मेडिकल की पढ़ाई करने के बावजूद साई ने एक्टिंग को अपना करियर बनाया। साई को अपनी पहली फिल्म मेडिकल की पढ़ाई के दौरान ही मिली थी। साल 2014 में जब साई जॉर्जिया में पढ़ाई कर रही थीं तभी निर्देशक अल्फोंस पुथ्रेन ने उन्हें अप्रोच किया था और मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ की स्क्रिप्ट सुनाई थी। पहले साई ने अल्फोंस पुथ्रेन को फिल्म के लिए मना कर दिया था। जब उन्हें फिर से रोल ऑफर हुआ तो साई ने अल्फोंस को स्टॉकर समझा।

यह खबर भी पढ़ें: Ileana D'Cruz: इलियाना ने पेरेंटिंग को लेकर शेयर किया नोट, बोलीं- ‘मैं नहीं चाहती मेरे बच्चों को…’

हालांकि, उन्होंने अपने बारे में बताया और फिर साई ने फिल्म में ‘मलार’ की भूमिका के लिए हां बोला। साई ने कॉलेज की छुट्टियों में फिल्म की शूटिंग की। 2015 में आई फिल्म ‘प्रेमम’ में साई के काम को काफी सराहा गया और मलार टीचर की भूमिका के लिए उन्हें साउथ का बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। साई ने 2016 में आई अपनी दूसरी मलयालस फिल्म समीर ताहिर द्वारा निर्देशित ‘काली’ के लिए पढ़ाई से एक महीने का ब्रेक लिया था। इस फिल्म में भी साई के काम की तारीफ हुई थी।

Sai Pallavi Birthday She Hates Makeup After Complete MBBS She Choose Acting For Her Career
साई पल्लवी - फोटो : इंस्टाग्राम-@saipallavi.senthamarai

2017 में तेलुगु और 2018 में तमिल इंडस्ट्री में किया डेब्यू
मलयालय में सफल डेब्यू के बाद साल 2017 में साई पल्लवी ने फिल्म ‘फिदा’ से तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा। इसमें उनके साथ अभिनेता वरुण तेज प्रमुख भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई और साई के भानुमति के किरदार को काफी ज्यादा तारीफें मिलीं। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस तेलुगु का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। साई ने 2018 में आई एएल विजय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दीया’ से तमिल इंडस्ट्री में भी अपना डेब्यू किया। 

इस वजह से विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म को किया मना
2018 में साई पल्लवी के विजय देरकोंडा के साथ एक फिल्म में नजर आने की चर्चाएं थीं। मेकर्स ने साई को अप्रोच भी किया था। लेकिन साई ने फिल्म में विजय के साथ लिपलॉक सीन की वजह से फिल्म को मना कर दिया था। बाद में यह रोल रश्मिका मंदाना को ऑफर हुआ था। यह फिल्म विजय और रश्मिका की सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ थी।

यह खबर भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी मिसाइलें देख अनुपम खेर को हुई चिंता, भाई बोला- ‘हम मिसाइल गिरने ही नहीं दे रहे’

Sai Pallavi Birthday She Hates Makeup After Complete MBBS She Choose Acting For Her Career
साई पल्लवी - फोटो : अमर उजाला

आखिरी बार ‘थंडेल’ में आईं नजर
अपने दस साल के करियर में साई पल्लवी ने मलयालम, तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई यादगार फिल्में दी हैं। जिनमेंं ‘काली’, ‘फिदा’, ‘पावा कढ़ाइगल’, ‘श्याम सिंह रॉय’, ‘लव स्टोरी’, ‘गार्गी’ और ‘अमरन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। साई आखिरी बार 2025 में आई फिल्म ‘थंडेल’ में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ नागा चैतन्य प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। साई पल्लवी एक शानदार अभिनेत्री के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं।

Sai Pallavi Birthday She Hates Makeup After Complete MBBS She Choose Acting For Her Career
साई पल्लवी - फोटो : इंस्टाग्राम-@saipallavi.senthamarai

सीता के किरदार से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू
साउथ में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने के बाद अब साई पल्लवी बॉलीवुड में अपने जोरदार डेब्यू के लिए तैयार हैं। वो नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ में माता सीता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थीं। ‘रामायण’ दो भागों में रिलीज होनी है, जिसका एक पार्ट साल 2026 में और दूसरा 2027 में रिलीज होना है। साई सीता मां के रोल के लिए काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा साई के आमिर खान के बेटे अभिनेता जुनैद खान के साथ भी एक फिल्म में नजर आने की चर्चाएं हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी बने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार का चेहरा, बोले- ‘मेरे लिए सम्मान की बात’

मेकअप से परहेज करती हैं साई, अक्सर साड़ी में आती हैं नजर
साई पल्लवी अपनी सिम्पलीसिटी और साधारण लुक के लिए जानी जाती हैं। साई पल्लवी को मेकअप करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वो अधिकतर साड़ी या सलवार-सूट में ही नजर आती हैं। अपने एक इंटरव्यू में साई ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर कोई मुझसे मेरे मेकअप के बारे में पूछता है, तो मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं होता। मैं एक सामान्य लड़की हूं। मेरे चेहरे पर पिम्पल्स हैं।
पहली फिल्म में मुझे पता था कि किरदार सबसे जरूरी पहलू है। मैं कितनी खूबसूरत हूं? मैंने कैसे कपड़े पहने हैं? ये मतलब नहीं करता। लोगों को ‘मलार’ का किरदार पसंद आया, जब वे किसी एक्ट्रेस को पसंद करते हैं तो किरदार का उन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। साई का कहना है कि वास्तविक जीवन में, हम दूसरों को उनकी शारीरिक बनावट के आधार पर नहीं आंक सकते

Sai Pallavi Birthday She Hates Makeup After Complete MBBS She Choose Acting For Her Career
साई पल्लवी - फोटो : इंस्टाग्राम-@saipallavi.senthamarai

ठुकरा दिया था करोड़ों का फेयरनेस क्रीम का ऐड
साई पल्लवी के बारे में एक किस्सा ये भी काफी मशहूर है कि उन्होंने एक फेयरनेस क्रीम का ऐड करने से मना कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए उन्हें करोड़ों की मोटी रकम दी जा रही थी, लेकिन अभिनेत्री ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। क्योंकि वो मेकअप और इस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बढ़ावा नहीं देतीं।

जब घरवालों ने पकड़ लिया साई का लव लेटर
साई पल्लवी ने एक बार अपनी लव लाइफ का किस्सा सुनाते हुए बताया था कि कैसे उनका लव लेटर रंगे हाथों उनके घर वालों ने पकड़ लिया था। इसके बाद उनकी खूब पिटाई भी हुई थी। उन्होंने बताया था कि जब मैं सातवीं क्लास में पढ़ती थी तो उस दौरान मैंने एक लड़के के लिए लव लैटर लिखा था। लेकिन मेरे घरवालों ने रंगे हाथों वो पकड़ लिया था। इसके बाद मेरी जमकर पिटाई भी की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed