Gauahar Khan: सना खान के दुख में शामिल हुईं गौहर, इंडस्ट्री छोड़ चुकीं एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन
मंगलवार को सना खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर जानकारी दी कि उनकी मां का निधन हो गया है। बुधवार को सना के दुख में शामिल होने के लिए उनके घर टीवी, फिल्म की दुनिया से जुड़े कुछ सेलेब्स भी पहुंच रहे हैं।

विस्तार
बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रहीं सना खान और पूर्व अदाकारा सना खान की मां का निधन हो गया है। इंडस्ट्री से दूर होने के बावजूद कई सेलेब्स और करीबी दोस्त उनके घर पहुंच रहे हैं। सना खान के दुख में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में गौहर खान अपने पति के साथ सना के घर पहुंचीं।

प्रेग्नेंसी में भी गौहर पहुंचीं सना के घर
इन दिनों गौहर खान अपने प्रेग्नेंसी फेज में हैं। इसके बावजूद भी वह सना खान की मां के निधन की खबर सुनकर उनके घर पहुंची हैं। सना के घर से बाहर आते हुए गौहर और उनके पति को देखा गया है। गौहर के चेहरे पर दुख साफ नजर आ रहा था, वह सना के लिए काफी दुखी नजर आईं।
A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)
ये खबर भी पढ़ें: Sana Khan Mother Death: सना खान की मां का निधन, पूर्व अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर कर लिखा, आपकी दुआएं मददगार होंगी
मुनव्वर फारुखी की पत्नी और जन्नत जुबैर भी आईं
मंगलवार रात को सना खान के घर पर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी की पत्नी को भी देखा गया। वह भी सना के दुख में शामिल होने पहुंची थीं। सना के करीबी लोगों को भी उनके घर आते देखा गया। बुधवार को जन्नत जुबैर भी सना के घर पहुंची हैं।
View this post on Instagram
सना खान ने बॉलीवुड से लेकर टीवी सीरियल तक में काम किया है। मगर कुछ साल पहले उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और इस्लामिक तरीके से जीवन जीने लगी। एक नामी मुफ्ती अनस से शादी की है। इनका एक बेटा भी है। इन दिनों सना खान के पॉडकास्ट करती हैं। साथ ही वह अपना एक बिजनेस भी करती हैं।