Anil Ambani: फिर मुश्किलों में फंस गए अनिल अंबानी, सेबी ने कंपनी पर लगाया 26 करोड़ का जुर्माना
मुकेश अंबानी के भाई और बिजनेसमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जब वह दिवालिया हुए तो उन्हें भाई मुकेश अंबानी से ही सहायता मिली। एक बार फिर उनकी एक कंपनी पर भारी जुर्माना लगा है।
विस्तार
सेबी ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट को गैरकानूनी नकदी डायवर्जन से जुड़े एक मामले में 26 करोड़ रुपए का जुर्माना भरने को कहा है। सेबी ने चेतावनी दी है कि रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति जिसमें बैंक खाते भी शामिल हैं, को जब्त कर लिया जाएगा, अगर उन्होंने 15 दिनों के भीतर भुगतान नहीं किया। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड अगस्त में 25 करोड़ रुपए का जुर्माना देने में विफल रही। अब सेबी ने 15 दिनों के भीतर ब्याज और संग्रह शुल्क सहित 26 करोड़ रुपए का भुगतान करने का निर्देश अनिल अंबानी की कंपनी को दिया है।
इस साल अगस्त में अनिल अंबानी और 24 अन्य लोगों को आरएचएफएल से नकदी डायवर्ट करने के आरोप में पांच साल के लिए शेयर बाजार से ब्लैकलिस्ट कर दिया था। इसके अलावा सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया, उन्हें पांच साल के लिए किसी भी लिस्टिड फर्म यूनिट में निदेशक के रूप में काम करने से रोक दिया।
दूसरों पर भी लगा जुर्माना
नवंबर की शुरुआत में सेबी ने आरएचएफएल के प्रमोटर क्रेस्ट लॉजिस्टिक्स एंड इंजीनियर्स के साथ छह बिजनेस को 154.50 करोड़ रुपए की मांग करते हुए डिमांड नोटिस भेजे। पिछले सोमवार को सेबी ने आरएचएफएल और पूर्व बिजनेस लीडर के अलावा छह फर्मों को 129 करोड़ रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया।
धोखाधड़ी का लगा आरोप
केनरा बैंक ने अनिल अंबानी वाली रिलायंस कंपनी और उसकी सहायक कंपनी के ऋण खातों को क्लासिफाइड (वर्गीकृत)किया। केनरा बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऋण खाते को धोखाधड़ी के मामले में एक नोटिस जारी किया है और उन पर पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
अनिल अंबानी को कुछ समय पहले मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में अपने परिवार के साथ देखा गया। इस शादी में वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शामिल हुए।