Selena Gomez: सेलेना को दुल्हन के जोड़े में देख भावुक हुईं टेलर स्विफ्ट, वायरल वीडियो में दिखी दोनों की दोस्ती
Selena Gomez-Taylor Swift Viral Video: सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सेलेना गोमेज की शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो फैंस के साथ साझा किया है जिसमें उनकी बेस्ट फ्रैंड टेलर स्विफ्ट भी नजर आ रही हैं।

विस्तार

टेलर स्विफ्ट के साथ शेयर किया वीडियो
सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी बेस्ट फ्रेंड टेलर स्विफ्ट उन्हें शादी के दिन तैयार होते हुए देखती नजर आ रही हैं। वीडियो में टेलर की आंखों में चमक और चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाती है कि वह अपनी दोस्त के इस खास दिन को लेकर कितनी भावुक थीं।
'ओह माय गॉड, देखो इसे!'
सेलेना की शादी 27 सितंबर को सैंटा बारबरा, कैलिफोर्निया में हुई, जहां उन्होंने म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको से शादी रचाई। वीडियो में जब स्टाइलिस्ट ने सेलेना के बालों में वेल लगाया, तो टेलर ने कैमरे की ओर देखते हुए कहा, 'क्या तुम सीरियस हो? देखो इसे! ओह माय गॉड!'
सेलेना का दिल छू लेने वाला संदेश
इन तस्वीरों और वीडियोज के साथ सेलेना ने कैप्शन लिखा- यह मेरी शो गर्ल के लिए। बहुत खुशकिस्मत हूं कि तुम्हारी जैसी बेस्ट फ्रैंड मुझे मिली है। ऐसे ही हमारी दोस्ती हमेशा मजबूत रहे।
टेलर ने भी जताया प्यार
टेलर स्विफ्ट ने भी रेडियो इंटरव्यू में अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा, 'वो सिर्फ खूबसूरत दुल्हन नहीं थी... वो अब तक की सबसे खूबसूरत चीज़ थी जो मैंने देखी है। मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि वो इसके लायक है।' टेलर का यह बयान सुनकर फैन्स भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दोनों की दोस्ती की तारीफ की और फ्रैंडशिप गोल्स जैसे कमेंट्स भी किए।
यह खबर भी पढ़ें: Arhaan Khan: अरहान ने छोटी बहन संग साझा की तस्वीर, अरबाज-शूरा के बेटी के जन्म के बाद ‘बिग ब्रदर’ मोड ऑन
16 साल की दोस्ती की कहानी
टेलर और सेलेना की दोस्ती की शुरुआत 2008 में हुई थी, जब दोनों ने जो जोनस और निक जोनस को डेट किया था। एक इंटरव्यू में सेलेना ने कहा था, 'उन रिश्तों से हमें जो सबसे अच्छा मिला, वो एक-दूसरे की दोस्ती थी।' तब से लेकर आज तक, दोनों ने एक-दूसरे की हर ऊंच-नीच में साथ निभाया है। चाहे करियर की चुनौतियां हों, दिल टूटने के पल या नई उपलब्धियां।