सतीश शाह के साथ बिताए कॉलेज के दिनों को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी, बोलीं- हर पल मुस्कान बांटने वाले थे
Shabana Azmi Remembers Satish Shah: हाल ही में दिग्गज अभिनेता सतीश शाह ने 74 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से हर कोई व्यथित है। अब अभिनेत्री शबाना आजमी ने दिवंगत अभिनेता के साथ पुराने दिनों को याद करते हुए एक पोस्ट साझा किया है।
विस्तार
सतीश शाह के निधन के बाद से ही उनके पुराने दोस्त और सह-कलाकार उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते हुए भावुक संदेश साझा कर रहे हैं। इस कड़ी में अब शबाना आजमी ने इमोशनल कर देने वाली बात शेयर की है और अपने कॉलेज के दिनों को याद किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सतीश शाह उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहे हैं। चलिए देखते हैं शबाना आजमी का पोस्ट।
सतीश शाह संग गेट टूगेदर की तस्वीर की साझा
दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। यह फोटो एक फ्रेंडली गेट-टुगेदर की है, जिसमें सतीश शाह भी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। पोस्ट के साथ, उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा जिसमें उन्होंने सतीश शाह संग अपनी लंबी दोस्ती के बारे में बताया, जो उनके कॉलेज के दिनों से थी।
कॉलेज के दिनों को किया याद
इस फोटो को साझा करते हुए शबाना आजमी ने लिखा कि कैसे कॉलेज के दिनों से लेकर अब तक सतीश शाह उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने बताया कि वह हमेशा ऊर्जा से भरे और सबको हंसाने वाले इंसान थे। शबाना आजमी ने कैप्शन में लिखा, ‘यह फोटो कुछ साल पहले रूपा शेख के जन्मदिन पर ली गई थी। पिछले साल हमने उन्हें कैंसर की वजह से खो दिया और अब सतीश शाह भी चले गए। हम कॉलेज में साथ थे और मैं अक्सर कॉमन दोस्तों के घरों पर उनसे मिलती रहती थी। वे हमेशा जोश से भरे रहते थे, मजाक करते थे और खुशमिजाज इंसान थे। बहुत जल्दी चले गए। फारूक शेख और सतीश शाह दोनों अब नहीं रहे और हम सब धीरे-धीरे उनसे बिछड़ते जा रहे हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: बिग बॉस 19 में 'डबल ढोलकी' बन घूम रहे यह कंटेस्टेंट्स, फैंस ने इस कंटेस्टेंट को बताया सबसे दोगला
एक नजर सतीश शाह के करियर पर
सतीश शाह ने चार दशक के अपने सिनेमाई करियर में कई चर्चित फिल्मों और टीवी शो में अपने कॉमिक किरदारों से घर-घर में पहचान बनाई। एक्टर की अलग-अलग तरह की फिल्मों में सैटिरिकल ब्लैक कॉमेडी 'जाने भी दो यारों' (1983), 'हम साथ-साथ हैं', 'मैं हूं ना', 'कल हो ना हो', 'कभी हां कभी ना', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'ओम शांति ओम' और 'शादी नंबर 1' जैसी पॉपुलर हिट फिल्में शामिल हैं। सिनेमा में यादगार रोल अदा करने वाले सतीश शाह ने सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में इंद्रावदन साराभाई का किरदार अदा किया, जो उनका आइकॉनिक रोल साबित हुआ।