सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   shah rukh khan king look vs brad pitt f1 siddharth anand reaction controversy

शाहरुख खान ने ब्रैड पिट को किया कॉपी? निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने दी प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 04 Nov 2025 08:06 AM IST
सार

Shahrukh Khan King Look: शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म 'किंग' से उनका लुक साझा किया गया। अब किंग खान के लुक को हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट से तुलना किए जाने पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

विज्ञापन
shah rukh khan king look vs brad pitt f1 siddharth anand reaction controversy
शाहरुख खान-ब्रैड पिट - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ के पहले लुक ने फैंस को तो एक्साइटेड किया ही, लेकिन कुछ दर्शकों ने उनके लुक की तुलना हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की फिल्म ‘एफ1’ से कर डाली। इंटरनेट पर दोनों सितारों की तस्वीरें साथ-साथ रखकर तुलना की जा रही है, जिसके बाद यह बहस छिड़ी कि क्या शाहरुख ने हॉलीवुड से प्रेरणा ली है या फिर यह महज एक संयोग है। अब इस पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का रिएक्शन सामने आ गया है। 
Trending Videos


शाहरुख की ब्रैड पिट के लुक से तुलना
दरअसल, ‘किंग’ के पहले पोस्टर में शाहरुख खान नीली शर्ट और टैन जैकेट में नजर आए, ठीक वैसे ही जैसे ब्रैड पिट अपने रेसिंग ड्रामा ‘एफ1’ में दिखाई दिए थे। इस मिलते-जुलते लुक पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। कुछ लोगों ने इसे सम्मानजनक प्रेरणा बताया तो कईयों ने इसे सीधा 'कॉपी' कहकर निशाना साधा। कई यूजर्स ने मीम्स बनाते हुए शाहरुख को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का रिएक्शन
फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस पूरे विवाद पर अपना रिएक्शन देकर ट्रोल्स को चुप करा दिया। उन्होंने एक पोस्ट पर हंसते हुए इमोजी और ‘ओके’ हैंड साइन शेयर किया, जिसमें किसी यूजर ने लिखा था- 'अगर बॉलीवुड फिल्म में जहाज है तो कॉपी ऑफ टाइटैनिक, जेट है तो टॉप गन की नकल और अब शर्ट एक जैसी हो तो एफ1 की कॉपी!' सिद्धार्थ के इस जवाब ने साफ कर दिया कि वो इन बेबुनियाद आरोपों को सिर्फ मजाक के रूप में ले रहे हैं।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Siddharth Anand (@s1danand)




यह खबर भी पढ़ें: मशहूर बांसुरी वादक दीपक सरमा का निधन, 57 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

शाहरुख ने किंग पर क्या कहा?
शाहरुख खान ने भी अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘किंग’ को लेकर कई बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि यह किरदार उनके अब तक के रोल्स से सबसे अलग है- एक अंधेरा, हिंसक और रहस्यमय इंसान जो किसी से सवाल नहीं करता, सिर्फ कार्रवाई करता है। उनके शब्दों में 'किंग का किरदार बेहद दिलचस्प है, उसमें बुराई की कई परतें हैं। वह लोगों को मार देता है और कभी माफी नहीं मांगता।'
 

फिल्म 'किंग' के बारे में
‘किंग’ को सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष ने मिलकर लिखा है, और इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मारफ्लिक्स पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म 2026 में रिलीज होगी। इसमें दीपिका पादुकोण, सुहाना खान, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed