Shah Rukh Khan: मेट गाला से वापस लौटे शाहरुख, इस अंदाज में एयरपोर्ट पर आए नजर
SRK Airport Look: शाहरुख खान मेट गाला से वापस मुंबई आ गए हैं। इस दौरान शाहरुख का एयरपोर्ट लुक वायरल हो गया है। जानिए किस अंदाज में शाहरुख ने की मुंबई वापसी।


विस्तार
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने इस बार मेट गाला में अपना शानदार डेब्यू किया। शाहरुख का लुक खासा चर्चा में रहा। अब शाहरुख खान मेट गाला में अपने यादगार डेब्यू के बाद वतन वापस आ गए हैं और मुंबई पहुंच चुके हैं। शाहरुख खान का मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल है। जिसमें शाहरुख अपने अंदाज में मेट गाला से वापस अपने शहर मुंबई पहुंचे हैं।
डैशिंग लुक में नजर आए शाहरुख
वायरल वीडियो में शाहरुख खान एयरपोर्ट से बाहर निकलते और अपनी गाड़ी में बैठते नजर आ रहे हैं। किंग खान ने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक कलर की लॉन्ग जैकेट में मेट गाला से मुंबई वापसी की है। ब्लैक चश्मा लगाए शाहरुख काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं। शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आ रही हैं। पूजा लाइनिंग वाली व्हाइट कलर की लॉन्ग शर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Sourav Ganguly: गांगुली के खिलाफ शाहरुख को लोगों ने भड़काया, दादा ने दिया जवाब; केकेआर के इस फैसले से थे नाखुश
सब्यसाची के ब्लैक डैंडी लुक में मेट गाला पहुंचे थे शाहरुख
मेट गाला में शाहरुख खान ने सब्यसाची के डिजाइन किए आउटफिट में अपना डेब्यू किया था। शाहरुख ब्लैक डैंडी लुक में नजर आए थे। इस लुक में ब्लैक सूट के साथ शाहरुख ने ज्वेलरी भी कैरी की थी। वो दोनों हाथों की उंगलियों में अंगूठी पहने थे और एसआरके और के लिखा हुआ नैकलेस भी पहने थे। उनका ये लुक काफी वायरल हुआ। हालांकि, फैंस को शाहरुख का ये लुक ज्यादा पसंद नहीं आया और लोगों ने इसे काफी सिंपल बताया।
यह खबर भी पढ़ें: Srk Look In Met Gala:चांद-सितारों से सजा Srk का नेकलेस और ...