Bigg Boss 19: बिग बॉस में सबका हिसाब करेंगी शिखा, तान्या-कुनिका पर लगाए आरोप; बोलीं- ये चोर चोर मौसेरे भाई
Shikha Malhotra On Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री से पहले ही एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा चर्चाओं में आ गई हैं। साथ ही उन्होंने तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद पर आरोप लगाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानिए क्या लगाए आरोप।


Please wait...

विस्तार
बिग बॉस 19 इन दिनों काफी चर्चाओं में है और कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिल रही है। अब आने वाले दिनों में शो और मजेदार होने वाला है, क्योंकि इसमें एक्ट्रेस और कोविड वॉरियर शिखा मल्होत्रा की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिखा शो में मौजूद तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद पर आरोप लगाती दिख रही हैं।
क्या है वायरल वीडयो?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेत्री और कोविड वॉरियर शिखा मल्होत्रा दिख रही हैं। उनसे पैपराजी ने सवाल किया कि वो बिग बॉस 19 में अंदर जाने से पहले ही कंटेस्टेंट को परेशान कर रही हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि शो में तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद चोर-चोर मौसेरे भाई हो गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कुनिका सदानंद फेमिनिजम को ज्यादा सपोर्ट कर रही हैं और जो औरतें गलत कर रही हैं, वो उनका भी समर्थन करती दिख रही हैं।
A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)
सबका हिसाब करेंगी
आगे वीडियो में उन्होंने कहा कि तान्या और कुनिका के चुगली गैंग में नीलम गिरी भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने इन बातों का जिक्र करते हुए कहा कि किसका इलाज करना है सब समझ ही गए होंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो गलत का साथ कभी नहीं देंगी।
यह खबर भी पढ़ें: Lokah: अक्षय कुमार के बाद अब आलिया भट्ट ने की ‘लोका’ की तारीफ, फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया पर जताई खुशी
लोगों से सही लोगों को सपोर्ट करने की अपील की
शिखा मल्होत्रा ने वायरल वीडियो में आगे बताया कि बिग बॉस का घर कोई अखाड़ा नहीं है, यहां आपको सही बात के लिए स्टैंड लेने का दम दिखाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने फैंस से सही इंसान को वोट करने की अपील की।
शो से कौन होगा बाहर?
हर हफ्ते की तरह इस बार भी सस्पेंस बरकरार है कि आखिर किस कंटेस्टेंट का सफर यहां थमेगा। क्या कुनिका सदानंद कैप्टेंसी विवाद के चलते कमजोर पड़ेंगी या फिर कोई और घर से विदाई लेगा? हालांकि इन पांचों में से सबसे कमजोर कड़ी फिलहाल आवेज दरबार ही लग रहे हैं। अब कौन घर से एविक्ट होगा, यह जानने के लिए फैंस की निगाहें आने वाले वीकेंड पर टिकी हैं।