गायक अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड हैं मालती चाहर? सिंगर के परिवार वालों ने कह दी ये बड़ी बात
Malti Chahar And Amaal Malik: गायक अमाल मलिक इन दिनों मालती चाहर संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। अब इस मामले पर सिंगर के परिवार ने चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या कहा।
विस्तार
सिंगर अमाल मलिक इस समय बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं। इस शो में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती भी हैं। बीते दिनों शो में मालती ने कहा था कि वो गायक को बहुत दिनों से जानती हैं और उनसे मिल भी चुकी हैं। इसी के बाद से दोनों के रिश्ते को लेकर कई अटकलें लग रही हैं। अब इस पर गायक अमाल के परिवार ने प्रतिक्रिया दी है।
‘इसकी सफाई अमाल ही दे सकते हैं’
हाल ही में सिंगर अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने टाइम्स नाउ से बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या मालती, अमाल की गर्लफ्रेंड हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बात को अमाल ही बता सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि इस बारे में कोई कुछ नहीं जानता है। हालांकि, गायक कि आंटी ने कहा कि शो में देखकर ऐसा नहीं लगा कि मालती उनकी गर्लफ्रेंड हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Haq Movie Review: यामी और इमरान के टकराव ने कोर्टरूम ड्रामा को दी नई ऊंचाई, असरदार कहानी; निर्देशन थोड़ा फीका
‘अमाल की तरफ से ऐसा कुछ नहीं दिखा’
आगे बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अगर वो रिश्ते में होते, तो कहीं ना कहीं अमाल की तरफ से भी कुछ ऐसी बात होती। लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं दिखा। बिग बॉस शो में कई प्रेम कहानियां दिखी हैं, लेकिन आगे चलकर ऐसा कुछ नहीं होता है। मेरे हिसाब से वो सिर्फ बिग बॉस खेल रहे हैं।’
बिग बॉस 19 को लेकर क्या है अपडेट?
बिग बॉस 19 में अब तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक, अभिषेक बजाज, मालती चाहर, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के बीच टक्कर हो रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकएंड का वार में क्या खास होने वाला है और किसका खेल खत्म होता है।