Arijit Singh Concert: अपनी आवाज की जादूगरी बिखेरने को तैयार अरिजीत सिंह, कॉन्सर्ट में रखें इन बातों का ध्यान
Arijit Singh Concert: संगीतकार अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट का आयोजन आज 23 मार्च को मुंबई में होने वाला है। इसे लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं। जानिए किन तरीकों से आप अच्छे ढंग से उठा सकते हैं कार्यक्रम का आनंद।
विस्तार
मुंबईवासियों के लिए आज रविवार की शाम शानदार होने वाली है, जिसे उनके लिए यादगार बनाएंगे मशहूर गायक अरिजीत सिंह। अरिजीत सिंह की आवाज के दीवानों के लिए यह बहुत बड़ा दिन है। अगर आप भी कार्यक्रम में जाने की सोच रहे हैं, तो इन बातों को जरूर जान लें..
कॉन्सर्ट में रखें इन बातों का ध्यान
आज 23 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड गार्डन, बीकेसी में संगीतकार अरिजीत सिंह के भव्य कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला है। इसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस कॉन्सर्ट में जाने से पहले क्या ले जाना है, क्या नहीं। इन बातों का जरूर ध्यान रखें, जो आपके मनोरंजन को दोगुना कर सकता है।
यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: सिनेमा के आखिरी सितारे नहीं हैं आमिर-शाहरुख और सलमान, मिस्टर परफेक्शनिस्ट बोले- हम याद नहीं रहेंगे
इन चीचों को ले जाएं अपने साथ
अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में जाने का प्लान अगर आप बना रहे हैं, तो इन महत्वपूर्ण चीजों को अपने साथ जरूर ले जाएं। समारोह में जाते समय एक फोटो पहचान पत्र, पानी बॉटल साथ रखें। साथ ही वहां आप भीड़ से सावधान रहने की कोशिश करें। इन आवश्यक चीचों का ध्यान रखते हुए आप कॉन्सर्ट का आनंद अच्छी तरीके से उठा सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Cricket In Movies: इन फिल्मों में दिखा क्रिकेट का जादू, जज्बे और संघर्ष को दिखाती हैं कहानियां
अरिजीत सिंह इन शहरों में कर रहे हैं कॉन्सर्ट
मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का भारत दौरा 30 नवंबर 2024 को बेंगलुरु में शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, गुरुग्राम और चंडीगढ़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। संगीतकार ने 2 मार्च को कटक, 16 मार्च को पुणे में अपनी आवाज की जादूगरी से सबको दीवाना बना लिया था। अब वह आज 23 मार्च को मुंबई में शानदार आयोजन के लिए तैयार हैं। आगामी 5 अप्रैल को इंदौर और 27 अप्रैल को चेन्नई में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.