Sonu Nigam Controversy: कन्नड़ फिल्ममेकर ने फिल्म से हटाए सोनू निगम के गाने, कहा- उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी
Sonu Nigam Songs Removed From Kannada Movie: कन्नड़ निर्देशक रामनारायण ने गुरुवार को अपनी फिल्म से सोनू निगम के दो गाने हटा दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।


विस्तार
कन्नड़ निर्देशक रामनारायण ने गुरुवार को सोनू निगम के दो गाने हटाने के बाद कहा कि माफी ही काफी नहीं है। उन्हें इस तरह के कठोर शब्द कहने के लिए इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। रामनारायण ने कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'कुलाडल्ली कील्यावुडो' में सोनू निगम द्वारा गाए गए दो गानों को बदल दिया है।
रामनारायण ने कहा- उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी
रामनारायण ने इस मामले को लेकर पीटीआई से कहा, ‘सिर्फ माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। पहलगाम में हुई घटना को कन्नड़ गौरव से जोड़ना बहुत बड़ी गलती है। उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।’
निर्देशक ने कहा पवित्र गीत को नहीं गा सकते सोनू निगम
निर्देशक के मुताबिक उनकी आगामी फिल्म 'कुलाडल्ली कील्यावुडो' 23 मई को सिनेमाघरों में आ सकती है। फिल्म के प्रमोशन के लिए इसके तीन गाने रिलीज किए गए थे, जिसमें से दो को सोनू निगम ने गाए थे। रामनारायण ने कहा, ‘उन्होंने टाइटल सॉन्ग गाया, जो सबसे प्रसिद्ध कन्नड़ गीत के लिए एक ट्रिब्यूट है, जिसे महान अभिनेता राजकुमार की 1965 की फिल्म 'सत्य हरिश्चंद्र' में दिखाया गया था।
इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Sonu Nigam: बंगलूरू कॉन्सर्ट विवाद पर सोनू निगम ने मांगी माफी, पोस्ट साझा कर लिखा- 'माफ करना कर्नाटक'
नए सिंगर की आवाज में रिकॉर्ड किए जाएंगे दोनों गाने
निर्देशक ने इस मामले पर कहा कि सोनू निगम द्वारा गाए गए दोनों गाने, जिसमें दूसरा गाना 'मनसु हादताडे' है, को बदला जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘ट्रैक सिंगर चेतन सोस्का हैं। हमें दोनों गानों के ट्रैक वर्जन पसंद आए, जिन्हें हमने सोनू निगम को भेजा था। ताकि उन्हें धुन का अंदाजा हो सके। अब, हम उन्हें ठीक कर रहे हैं, ताकि हम उन्हें चेतन की आवाज के साथ रिलीज कर सकें।’ 'कुलाडल्ली कील्यावुडो' को निर्माताओं ने पहले ही यूट्यूब से हटा दिया है, लेकिन निगम का 'मनसु हादताडे' का वर्जन अभी भी उनके यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Sonu Nigam: ‘मुझे भाषा और धर्म के नाम पर नफरत करने वालों से चिढ़’, कन्नड़ विवाद में दर्ज एफआईआर पर बोले सिंगर
निगम के साथ निर्देशक का पुराना रिश्ता
निर्देशक ने कहा, ‘निगम के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है, उन्होंने कन्नड़ में एक हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। कन्नड़ स्टार सुदीप किच्चा और राम्या के साथ फिल्म 'मुसांजे माटू' के लिए मैंने जो गाना लिखा था, 'निन्ना नोडालेनथो', उसे निगम ने लगभग 12 साल पहले गाया था।निर्देशक ने कहा कि इस गाने ने निगम के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता।
उन्होंने कहा, ‘हम सभी उस समय उनके लिए बहुत खुश थे। वह उस पुरस्कार के हकदार थे। ठीक वैसे ही जैसे आज, उन्हें कन्नड़ इंडस्ट्री से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उनके जैसे कद के लोगों को दूसरों पर चोट पहुंचाने वाले शब्द बोलने से पहले थोड़ा और सोचना चाहिए।’
क्या है सोनू निगम से जुड़ा विवाद?
सोनू निगम ने सोमवार को बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद के बाद माफी मांगी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की और कहा कि कर्नाटक के लिए उनका प्यार उनके ईगो से बड़ा है। सिंगर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘माफ कीजिए, कर्नाटक। आपके लिए मेरा प्यार मेरे अहंकार से बड़ा है। हमेशा प्यार करता रहूंगा।’
इससे पहले कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके ने गायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर एक दर्शक द्वारा कन्नड़ में गाने के अनुरोध के जवाब में कहा था, ‘कन्नड़! कन्नड़! पहलगाम में हुई घटना के पीछे यही कारण है।’ यह घटना 25 अप्रैल को बेंगलुरु के एक कॉलेज में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हुई। निगम ने अपना प्रदर्शन तब रोक दिया, जब दर्शकों में से किसी ने जोर से मांग की कि वे कन्नड़ में गाना गाएं।