'लापता लेडीज' के फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने पर भड़के 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक? बोले- चोरी की फिल्म को...
Sudipto Sen Slams Filmfare Award: 'दे केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सम्मानित हुईं फिल्मों पर हमला बोला है।

विस्तार

सुदीप्तो सेन का तीखा बयान
सुदीप्तो सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट लिखते हुए कहा कि फिल्मफेयर ने इस साल भारतीय सिनेमा के बेहतरीन काम को नजरअंदाज कर दिया है। उनके मुताबिक, 'एक चोरी की कहानी पर बनी फिल्म, एक हिंसा सिखाने वाली फिल्म और एक ऐसी फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन भी नहीं टिक पाई, इन फिल्मों ने तमाम ट्रॉफियां जीत लीं। इससे साफ है कि असली काम को कोई पहचान नहीं मिलती।'
यह खबर भी पढ़ें: सुष्मिता सेन के भाई के फिर करीब आईं चारू? पूर्व पति राजीव सेन संग रिश्ते पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
सुदीप्तो ने आगे कहा कि फिल्मफेयर जैसी संस्थाएं असल में ग्लैमर और स्टार पावर के आगे नतमस्तक हैं, न कि सिनेमा की कला के प्रति समर्पित। उन्होंने कहा, 'यह वही समुदाय है जो सच्चे सिनेमा को स्वीकारने से कतराता है। मुझे खुशी है कि हमें इस तमाशे का हिस्सा नहीं बनना पड़ा।'
‘फेक मुस्कान और बनावटी दोस्ती से बच गए हम’
सुदीप्तो सेन ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि उन्हें गर्व है कि वो ऐसे आयोजनों का हिस्सा नहीं बने जहां लोग सिर्फ दिखावे के लिए मुस्कुराते हैं। उन्होंने लिखा, 'कम से कम हमें झूठी मुस्कानें, बनावटी रिश्ते और फोटोज क्लिक करवाने की मजबूरी से तो बचा लिया गया। मुंबई और कान जैसे मंचों पर जो नकली ग्लैमर दिखाया जाता है, उससे दूरी बनाकर रहना ही सुकून है।'
किन फिल्मों पर निशाना?
भले ही सुदीप्तो ने सीधे तौर पर नाम नहीं लिया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वो 'लापता लेडीज', 'किल' और 'आई वांट टू टॉक' जैसी फिल्मों की बात कर रहे थे। हालांकि सुदीप्तो ने सीधे-सीधे किसी का भी नाम नहीं लिया लेकिन फिल्मफेयर पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद बढ़ी उम्मीदें
पिछले महीने ही ‘द केरल स्टोरी’ को नेशनल अवॉर्ड्स में दो बड़े सम्मान मिले। सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड और फिल्म को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का खिताब। फिल्म में केरल की उन महिलाओं की कहानी दिखाई गई थी जिन्हें जबरन धर्म परिवर्तन कर आतंकी संगठन ISIS से जोड़ दिया गया।