सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   taylor swift the life of a showgirl breaks adele record sells millions copies in a week

टेलर स्विफ्ट ने तोड़ा एडेल का दस साल पुराना रिकॉर्ड, ‘द लाइफ ऑफ ए शो गर्ल’ एल्बम ने रचा इतिहास

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Thu, 09 Oct 2025 10:21 AM IST
विज्ञापन
सार

Taylor Swift Breaks Adele's Record: हॉलीवुड स्टार टेलर स्विफ्ट ने अपनी नई एल्बम से एक बार फिर इतिहास रच दिया है। सिंगर ने एडेल का 10 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

taylor swift the life of a showgirl breaks adele record sells millions copies in a week
टेलर स्विफ्ट और एडेल - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पॉप म्यूजिक की दुनिया में एक बार फिर इतिहास लिखा गया है और इस बार नाम है टेलर स्विफ्ट। सिंगर का 12वां स्टूडियो एल्बम ‘द लाइफ ऑफ ए शो गर्ल’ रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ सफर पर निकल पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एल्बम ने सिर्फ एक हफ्ते में 3.5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जिससे टेलर ने ब्रिटिश सिंगर एडेल का 10 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
Trending Videos


एडेल का रिकॉर्ड टूटा
साल 2015 में एडेल का एल्बम ‘25’ अपने पहले हफ्ते में 3.482 मिलियन यूनिट्स बेचकर एक मील का पत्थर बन गया था। तब से अब तक कोई कलाकार उस आंकड़े के करीब भी नहीं पहुंच सका था। लेकिन 2025 में टेलर स्विफ्ट ने यह मिथक तोड़ते हुए सिर्फ पांच दिनों में ही यह आंकड़ा पार कर लिया। खास बात यह है कि चार्टिंग वीक के दो दिन अभी भी बाकी हैं, यानी यह संख्या और भी बढ़ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्री-ऑर्डर और नए वैरिएंट्स ने दी रफ्तार
इस एल्बम की सफलता के पीछे टेलर की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी भी अहम रही। रिलीज से पहले लाखों फैंस ने एल्बम का प्री-ऑर्डर किया, जो पहले ही दिन की बिक्री में शामिल हुआ। इसके अलावा, टेलर ने लगातार नए वैरिएंट्स जारी किए। कभी बोनस ट्रैक्स के साथ डिजिटल एडिशन, तो कभी 24 घंटे के लिए लिमिटेड एक्सक्लूसिव रिलीज। इससे फैंस के बीच एल्बम को लेकर उत्सुकता बनी रही और बिक्री लगातार बढ़ती गई।

‘द लाइफ ऑफ ए शो गर्ल’ की खासियत
एल्बम में कुल 12 गाने शामिल हैं, जिनमें ‘द फेट ऑफ ओफेलिया’, ‘एलिजाबेथ टेलर’ और टाइटल ट्रैक ‘द लाइफ ऑफ ए शो गर्ल’ शामिल हैं, जिसमें टेलर के साथ सबरीना कारपेंटर ने कोलैबोरेट किया है। एल्बम सीडी, विनाइल और कैसेट- तीनों फॉर्मेट्स में उपलब्ध है। संगीत समीक्षकों के अनुसार, टेलर ने इस बार पुराने हॉलीवुड ग्लैमर को आधुनिक पॉप साउंड के साथ जोड़ने की कोशिश की है।

View this post on Instagram

A post shared by Taylor Swift (@taylorswift)




यह खबर भी पढ़ें: भतीजे अमाल के आरोपों पर अनु मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हजार बार झूठ बोलने से वो सच नहीं बन जाता

अपने ही रिकॉर्ड को भी तोड़ा
गौरतलब है कि टेलर स्विफ्ट ने अपने पिछले एल्बम ‘द टॉर्चर्ड पोएट्स डिपार्टमेंट’ के जरिए 2.61 मिलियन यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। अब ‘द लाइफ ऑफ ए शो गर्ल’ ने इसे भी लगभग 6 लाख यूनिट्स से पीछे छोड़ दिया है।

‘द लाइफ ऑफ ए शोगर्ल’ एल्बम में ये गाने 
टेलर स्विफ्ट के इस नए एल्बम ‘द लाइफ ऑफ ए शोगर्ल’ में कुल 12 गानें शामिल हैं। इनके नाम इस तरह से हैं। 

  1. द फेट ऑफ ओफेलिया
  2. एलिजाबेथ टेलर
  3. ओपेलाइट
  4. फादर फिगर
  5. एलडेस्ट डॉटर
  6. रुईन द फ्रेंडशिप
  7. अक्चुऐली रोमांटिक
  8. विश लिस्ट
  9. वुड
  10. कैंसल्ड
  11. हनी
  12. द लाइफ ऑफ ए शोगर्ल
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed