{"_id":"6923e28fd59b0fbde80ecc4e","slug":"smriti-irani-wishes-ksbkbt-actress-and-newly-wed-couple-ashlesha-savant-sandeep-baswana-for-their-wedding-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'कुछ प्रेम कहानियां बेहद...', स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी' फेम अश्लेषा सावंत-संदीप को दी शादी की बधाई","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
'कुछ प्रेम कहानियां बेहद...', स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी' फेम अश्लेषा सावंत-संदीप को दी शादी की बधाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:20 AM IST
सार
Kyunki Saas BHi Kabhi Bahu Thi Fame Ashlesha Sawant Sandeep Baswana Wedding: 'क्योंकि सास भी...' फेम अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने 23 साल के रिलेशनशिप के बाद हाल ही में शादी रचाई है। आज स्मृति ईरानी ने अश्लेषा और संदीप को शादी की बधाई दी है।
विज्ञापन
स्मृति ईरानी-अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना
- फोटो : इंस्टाग्राम@smritiiraniofficial
विज्ञापन
विस्तार
टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपनी जबरदस्त पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और एक्टर संदीप बसवाना ने शादी रचा ली है। दोनों ने 16 नवंबर को वृंदावन में सात फेरे लिए। वहीं आज स्मृति ईरानी ने शादीशुदा कपल को बधाई देते हुए एक खास पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
Trending Videos
स्मृति ईरानी ने अश्लेषा और संदीप को दी शादी की बधाई
स्मृति ईरानी ने अपनी करीबी दोस्त अश्लेषा और संदीप की शादी की बधाई देते हुए एक बहुत ही प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके साथ ही स्मृति ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ प्यार की कहानियां रस्मों से नहीं, सच्चाई से शुरू होती हैं। ये सिर्फ साथ रहने का वादा करती हैं। ये मानती हैं कि प्यार समय के साथ कम हो सकता है, लेकिन दोस्ती कभी कम नहीं होती।'
स्मृति ईरानी ने अपनी करीबी दोस्त अश्लेषा और संदीप की शादी की बधाई देते हुए एक बहुत ही प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके साथ ही स्मृति ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ प्यार की कहानियां रस्मों से नहीं, सच्चाई से शुरू होती हैं। ये सिर्फ साथ रहने का वादा करती हैं। ये मानती हैं कि प्यार समय के साथ कम हो सकता है, लेकिन दोस्ती कभी कम नहीं होती।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मृति ईरानी ने बताया कैसे हैं अश्लेषा और संदीप
स्मृति ने आगे लिखा, 'अश्लेषा और संदीप हमेशा से ऐसे ही रहे- थोड़े अलग, अपने नियमों वाले, बेइंतहा प्यार करने वाले और गहरे दोस्त। हम लोग तो कई साल से इनको शादी के लिए तंग करते आ रहे थे। आखिरकार, इनको भी हमारी बात माननी पड़ी। इन दोनों को अब प्यार के बंधन में बंधा और रीति-रिवाजों के साथ खुशी मनाते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। दोनों को ढेर सारी बधाई और खुशियां।' स्मृति की इस बधाई पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
स्मृति ने आगे लिखा, 'अश्लेषा और संदीप हमेशा से ऐसे ही रहे- थोड़े अलग, अपने नियमों वाले, बेइंतहा प्यार करने वाले और गहरे दोस्त। हम लोग तो कई साल से इनको शादी के लिए तंग करते आ रहे थे। आखिरकार, इनको भी हमारी बात माननी पड़ी। इन दोनों को अब प्यार के बंधन में बंधा और रीति-रिवाजों के साथ खुशी मनाते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। दोनों को ढेर सारी बधाई और खुशियां।' स्मृति की इस बधाई पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
कब हुई अश्लेषा और संदीप की शादी
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने बीते 16 नवंबर को वृंदावन में शादी रचाई थी। वहीं हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। अश्लेषा और संदीप ने शादी की तस्वीरें को साझा करते हुए लिखा, 'और इसी तरह हम मिस्टर एंड मिसेज के नए अध्याय में आए। परंपरा ने अपना रास्ता खुद ही हमारे दिल तक ढूंढ लिया। हम आभार और आशीर्वाद से भरपूर हैं।' अश्लेषा और संदीप की पहली मुलाकात साल 2002 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर हुई थी। इस शो में दोनों ने देवर भाभी का किरदार अदा किया था।
अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने बीते 16 नवंबर को वृंदावन में शादी रचाई थी। वहीं हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया। अश्लेषा और संदीप ने शादी की तस्वीरें को साझा करते हुए लिखा, 'और इसी तरह हम मिस्टर एंड मिसेज के नए अध्याय में आए। परंपरा ने अपना रास्ता खुद ही हमारे दिल तक ढूंढ लिया। हम आभार और आशीर्वाद से भरपूर हैं।' अश्लेषा और संदीप की पहली मुलाकात साल 2002 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सेट पर हुई थी। इस शो में दोनों ने देवर भाभी का किरदार अदा किया था।
अश्लेषा और संदीप का करियर
अश्लेषा सावंत टेलीविजन सीरियल 'झनक' में नजर आ रही हैं और इससे पहले वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'अनुपमा' जैसे लोकप्रिय शो में नजर आ चुकी हैं। वहीं संदीप बासवाना को आखिरी बार 'अपोलेना' में देखा गया था।
यह भी पढ़ें: 'ताकत बनने के लिए धन्यवाद', अर्पिता शर्मा ने पिता सलीम खान को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की प्यारी तस्वीर
अश्लेषा सावंत टेलीविजन सीरियल 'झनक' में नजर आ रही हैं और इससे पहले वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'अनुपमा' जैसे लोकप्रिय शो में नजर आ चुकी हैं। वहीं संदीप बासवाना को आखिरी बार 'अपोलेना' में देखा गया था।
यह भी पढ़ें: 'ताकत बनने के लिए धन्यवाद', अर्पिता शर्मा ने पिता सलीम खान को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर की प्यारी तस्वीर