The Conjuring Last Rites OTT: बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के बाद, अब ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ ओटीटी पर हुई रिलीज; जानें
The Conjuring Last Rites OTT Release Date: 'द कॉन्ज्यूरिंग' फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर तहलका मचान को तैयार है। जानें आप कब और कहां देख सकेंगे फिल्म।

विस्तार
हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फ्रेंचाइजी ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ का आखिरी भाग ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ भारतीय सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। अब यह फिल्म ओटीटी पर भी जलवा बिखरने को तैयार है। चलिए जानते हैं पूरी जानकारी।

‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ओटीटी पर
हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ भारत के बाहर के प्रशंसकों के लिए ओटीटी पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म विदेशी दर्शकअमेजन प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी+ और फैंडैंगो पर देख सकते हैं। हालांकि निर्माताओं ने अभी तक भारत में इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा नहीं की है। बहुत जल्द भारतीयों के लिए भी यह फिल्म ओटीटी पर मौजूद होने वाली है।
क्या रहा द कॉन्ज्यूरिंग का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओवरऑल 100.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं इस फिल्म ने दुनिया भर में 458 मिलियन डॉलर की कमाई की, जो कॉन्ज्यूरिंग फ्रेंचाइजी की सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बन गई।
यह खबर भी पढ़ें: Rise And Fall: आरुष भोला और आदित्य नारायण में हुई तीखी बहस, एक दूसरे को सुनाई खरीखोटी; सामने आया नया प्रोमो
फिल्म के बारे में
फिल्म को माइकल चावेस ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इस बार भी दर्शकों को डर और रोमांच से भरपूर अनुभव देने की कोशिश की है। वहीं फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर वेरा फार्मिगा और पैट्रिक विल्सन नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म की तारीफ की है। इस फ्रैंचाइजी चार फिल्में शामिल हैं: 'द कॉन्ज्यूरिंग' (2013), 'द कॉन्ज्यूरिंग 2' (2016), 'द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट' (2021), और 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' (2025)। साथ ही आपको बताते चलें कि पहली दो फिल्मों का निर्देशन जेम्स वान ने किया था, जबकि अगली दो फिल्मों का निर्देशन माइकल चाव्स ने किया था।