सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   The Kerala Story director Sudipto Sen dedicates National film Award to the girls of Kerala

Sudipto Sen: 'द केरल स्टोरी' को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर खुश सुदीप्तो, केरल की लड़कियों को किया डेडिकेट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 02 Aug 2025 03:49 PM IST
सार

The Kerala Story: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का कल शुक्रवार को एलान किया गया। 'द केरल स्टोरी' की झोली में दो अवॉर्ड आए हैं। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड मिला है। इस पर सुदीप्तो सेन ने प्रतिक्रिया दी है।

विज्ञापन
The Kerala Story director Sudipto Sen dedicates National film Award to the girls of Kerala
सुदीप्तो सेन-अदा शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी पुरस्कार मिला है। साल 2023 में आई इस फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल किया था। फिल्म को मिले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पर सुदीप्तो सेन ने प्रतिक्रिया दी है और यह अवॉर्ड केरल की लड़कियों को समर्पित किया है। 

Trending Videos

The Kerala Story director Sudipto Sen dedicates National film Award to the girls of Kerala
निर्देशक सुदीप्तो सेन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बोले- बहुत खास है उपलब्धि
निर्देशक सुदीप्तो सेन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना एक शानदार एहसास है। जब एक फिल्म निर्माता अपनी यात्रा शुरू करता है और संघर्षों के बीच कई उतार-चढ़ाव से गुजरता है तो देश के सबसे बड़े पुरस्कार के साथ ऐसी उपलब्धि बहुत खास लगती है'। सुदीप्तो ने अपनी टीम के योगदान की सराहना की और उन्हें शुक्रिया अदा किया। 

केरल की लड़कियों को समर्पित किया अवॉर्ड
सुदीप्तो सेन ने कहा, 'फिल्म 'द केरल स्टोरी' बनाने का सफर एक टीम प्रयास था और यह टीम की जीत है। यह मुंबई में नहीं बनी, बल्कि हम केरल के छोटे-छोटे गांवों और शहरों में गए। कहानी के लिए तथ्य इकट्ठा किए। यह एक अलग तरह का एहसास है'। सुदीप्तो सेन ने फिल्म को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार को केरल की लड़कियों को समर्पित किया और कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मेरी कड़ी मेहनत और टीम के प्रयास उनकी पीड़ा के बारे में संदेश फैलाएंगे और लोगों में चेतना लाएंगे'।

विज्ञापन
विज्ञापन

The Kerala Story director Sudipto Sen dedicates National film Award to the girls of Kerala
द केरल स्टोरी - फोटो : सोशल मीडिया
सिनेमैटोग्राफर प्रशांतनु महापात्रा के लिए कही ये बात

उन्होंने 'द केरल स्टोरी' के सिनेमैटोग्राफर प्रशांतनु महापात्रा के काम की भी तारीफ की, जिन्होंने फिल्म में अपने काम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है। सुदीप्ते सेन ने कहा, 'वे देश के सबसे समझदार सिनेमैटोग्राफर्स में से एक हैं। मैंने उनके साथ अपनी पहली फिल्म और पहली फीचर फिल्म में काम किया है। उनमें सिनेमा, लाइट और सीन की गहरी समझ है। उन्होंने केरल और लद्दाख के खूबसूरत दृश्यों को प्रभावशाली ढंग से दिखाया है'। 

The Kerala Story director Sudipto Sen dedicates National film Award to the girls of Kerala
सुदीप्तो सेन-विपुल अमृतलाल शाह - फोटो : एएनआई

विपुल अमृतलाल शाह बोले- 'यह जीत संतोषजनक'
बता दें कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है। सुदीप्तो सेन ने कहा कि वे इसके लिए विपुल अमृतलाल शाह के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा किया। वहीं विपुल ने फिल्म को मिली इस जीत को शानदार और संतोषजनक बताया। बता दें कि 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed