सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   indian celebs worried about his family who is in jammu during india pak conflict including anupam kher

IND-PAK Conflict: जम्मू में हमले की खबर सुन घबराए अनुपम समेत कई सेलेब्स; ट्वीट कर बताया किस्सा, कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Fri, 09 May 2025 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार

IND-PAK Conflict: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, जिससे दोनों देशों में तनाव का माहौल है। अब इस मामले पर उन सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है, जिनका नाता जम्मू कश्मीर से जुड़ा है। 

indian celebs worried about his family who is in jammu during india pak conflict including anupam kher
अनुपम खेर और समय रैना - फोटो : एक्स (ट्विटर)
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

गुरुवार के दिन पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेनाओं ने इसे पूरी तरह से नाकाम कर दिया। हालांकि, पाकिस्तान ने सीमा से सटे इलाकों जैसे- जम्मू, पठानकोट और उधमपुर को तबाह करने की मजबूत मंशा दिखाई, जिसे भारत ने जवाबी कार्रवाई में हवा में ही ध्वस्त कर दिया। आइए जानते हैं जम्मू कश्मीर से संबंध रखने वाले किन सेलेब्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। 

Trending Videos


एली गोनी ने बताई चिंता की वजह
भारतीय टीवी अभिनेता और मॉडल एली गोनी, जिनकी जन्मस्थली जम्मू-कश्मीर है। अभिनेता ने गुरुवार की देर रात अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट कर चिंता जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूं और मेरा परिवार जम्मू में है। मैं यहां बहुत परेशान था, भगवान का शुक्र है कि हर कोई सुरक्षित है। हमारे भारतीय वायु सेना को धन्यवाद।’ इसके साथ ही उन्होंने लाल दिल वाला इमोजी लगाते हुए भारतीय तिरंगा भी लगाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: पहलगाम हमले से लेकर PAK आर्मी की नापाक हरकत तक मौन अमिताभ, यूजर्स बोले- 'आज भी? जीरो शर्म'

इंस्टाग्राम पर भी लगाई स्टोरी
अभिनेता एली गोनी ने भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की सराहाना की। इसके अलावा एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह पूरी तरह से सुन्न हैं। लोगों से जम्मू और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने की अपील की है। 



यह खबर भी पढ़ें: Vijay Deverakonda: सपोर्टिंग रोल से की शुरूआत, ऐसे बने सेल्फ मेड सुपरस्टार; अब जीते हैं लग्जरी लाइफ

समय रैना ने भी जम्मू में पिता से की बात
जम्मू कश्मीर में ही जन्में यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना ने भी जम्मू में अपने पिता से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी आवाज में स्थिरता और शांति थी, जो उन्हें निश्चिंत करती है। साथ ही समय रैना ने कहा कि जम्मू में सब कुछ भारतीय सेना के नियंत्रण में है।



अनुपम खेर ने जम्मू में अपने भाई से की बात
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने जम्मू में मौजूद अपने भाई से बात की। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे चचेरे भाई सुनील खेर ने यह वीडियो जम्मू में अपने घर से भेजा है। मैंने तुरंत फोन किया और उससे पूछा कि क्या उसका परिवार ठीक है? वह थोड़ा गर्व से हंसा और बोला, 'भैया हम भारत में हैं। हम हिंदुस्तानी हैं। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही हैं। आप चिंता मत करो। वैसे भी कोई भी मिसाइल हम जमीन पर नहीं गिरने दे रहे हैं। जय माता की। भारत माता की जय।'
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed