कटरीना कैफ की डिलीवरी पर पति विक्की कौशल ने दिया हिंट? बोले- 'मैं तो घर से निकलने वाला ही नहीं हूं'
Vicky Kaushal Gives Hint on Katrina Delivery: विक्की कौशल ने एक इवेंट में अपने पिता बनने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं। आप भी जानिए विक्की ने क्या कहा।
विस्तार
विक्की के चेहरे पर नजर आई खुशी
मुंबई में आयोजित 'युवा कॉन्क्लेव' के दूसरे एडिशन में विक्की कौशल ने एक ओपन बातचीत के दौरान अपनी निजी जिंदगी के इस नए अध्याय पर दिल खोलकर बातें कीं। मंच पर मौजूद दर्शकों ने जब उनसे पूछा कि पिता बनने को लेकर वो सबसे ज्यादा किस चीज का इंतजार कर रहे हैं, तो विक्की मुस्कुराते हुए बोले, 'बस पिता बनने का ही।' उनके चेहरे की चमक और मुस्कान साफ बयां कर रही थी कि वह इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
UFF UFF #VickyKaushal 💌🤌🥹
— 🪽 (@solitudeluvv) October 14, 2025
'' I feel very bad to block anybody even if I'm getting spammed I never block I avoid i ignore but I just don't hv the heart to block anybody,, YOU HEARTTHROB BTW HE IS SUCH A #HrithikRoshan FAN BOY 🫶 SINCE HIS CHILDHOOD. pic.twitter.com/mMoipufxFI
यह खबर भी पढें: 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार 'कांतारा चैप्टर 1'! 'सनी संस्कारी...' समेत जानें बाकी फिल्मों का हाल
उन्होंने आगे कहा, 'ये हमारे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। बहुत एक्साइटेड हूं, और अब तो वक्त करीब है... बस उंगलियां क्रॉस हैं।' इसी बातचीत के दौरान विकी ने हंसते हुए कहा, 'मुझे लग रहा है कि मैं अब घर से निकलने वाला ही नहीं हूं।' उनका यह बयान सुनकर दर्शक भी तालियों से गूंज उठे।
सनी कौशल भी हुए भावुक
कुछ दिन पहले विक्की के छोटे भाई सनी कौशल ने भी इस खुशखबरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने बताया था कि पूरा परिवार इस पल का इंतजार कर रहा है। सनी ने कहा था, 'ये बहुत बड़ी खुशखबरी है। सब बहुत खुश हैं, लेकिन थोड़ा नर्वस भी हैं कि आगे क्या होने वाला है। बस अब उस दिन का इंतजार है।'
सोशल मीडिया पर की थी प्यारी अनाउंसमेंट
विक्की और कटरीना ने पिछले महीने अपने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो पोस्ट कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी। तस्वीर में कटरीना अपने बेबी बंप को प्यार से निहारती नजर आई थीं, जबकि विकी उनके कंधे पर सिर रखे मुस्कुरा रहे थे। दोनों ने कैप्शन में लिखा था, 'हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं, दिल में सिर्फ प्यार और आभार है।' इस प्यारी पोस्ट के बाद से ही बॉलीवुड और फैंस की ओर से बधाइयों की झड़ी लग गई थी।
कटरीना-विक्की की लवस्टोरी
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है। दोनों ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में शाही अंदाज में शादी की थी। ये शादी गुपचुप तरीके से हुई थी लेकिन उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। दिलचस्प बात यह है कि अब तक दोनों ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है, लेकिन उनकी ऑफ-स्क्रीन कैमिस्ट्री किसी भी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं लगती। अब जब दोनों अपने जीवन के सबसे बड़े और खूबसूरत दौर में प्रवेश करने वाले हैं, तो फैंस भी दुआएं कर रहे हैं कि उनका आने वाला नन्हा मेहमान उनके जीवन में और भी खुशियां लेकर आए।