Vicky Kaushal: पत्नी कैटरीना कैफ की पोस्ट पर कमेंट कर बोले विक्की कौशल, 'मेरे साथ कब काम करोगी'
अभिनेता विक्की कौशल अक्सर प्रशंसकों के बीच अपनी पत्नी को लेकर बात करते दिखाई देते हैं। एक बार फिर वह सोशल मीडिया से अपनी पत्नी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। विक्की कौशल ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा कि वह कब उनके साथ काम करेंगी।
विस्तार
अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के चहेते कपल स्टार्स में से एक हैं। प्रशंसक अपने फेवरेट स्टार्स को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों एक बार फिर चर्चा में हैं। विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना के साथ कोलैबोरेट करने के लिए उत्साहित हैं। कैटरीना की हाल ही पोस्ट में विक्की कौशल ने कमेंट किया है।
सोशल मीडिया पर विक्की कौशल ने किया कमेंट
कैटरीना कैफ ने ब्यूटी इंडस्ट्री में मशहूर नाम हुदा कट्टन के साथ मिलकर उनके ब्रांड के बारे में एक इंटरव्यू दिया। बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बातचीत पोस्ट करते हुए लिखा, "#कायमेटहुडा।" कैटरीना कैफ की इस पोस्ट पर विक्की कौशल ने कमेंट किया है। ‘कायमेटकौशल… कब?’ यानी कैटरीना विक्की कौशल के साथ कब काम करेंगी। इस पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
View this post on Instagram
प्रशंसकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
विक्की कौशल के इस कमेंट पर प्रशंसकों ने कई सारे कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा, 'हमें यह सहयोग देखना अच्छा लगेगा' जबकि दूसरे ने उन्हें 'क्यूटीज' कहा। एक उपयोगकर्ता ने कहा, 'अरे, आपकी टिप्पणी पढ़ने के बाद मैं बहुत शरमा गया'। एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, 'अगर ऐसा होता है तो इसका इंतजार कर रहा हूं'।
कैटरीना के साथ काम करने को लेकर बोले विक्की
विक्की कौशल से पत्नी कैटरीना के साथ फिल्म करने को लेकर प्रश्न पूछा गया था। इस दौरान विक्की ने कहा, 'हम भी ऐसी कहानी की तलाश में हैं, लेकिन हम ऐसी फिल्म नहीं करना चाहते जो सिर्फ हमें साथ लेकर बनाई जाए। हमारी जोड़ी कहानी की मांग के हिसाब से होनी चाहिए, तभी मजा आएगा। हम इंतजार कर रहे हैं और हमें इसके लिए कोई जल्दी नहीं है'।
इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्की कौशल
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अपनी फिल्मों 'छावा' और 'लव एंड वॉर' की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, कैटरीना कैफ, जिन्हें आखिरी बार मैरी क्रिसमस में देखा गया था, उनकी लाइनअप में रोड ट्रिप फिल्म जी ले जरा है।