सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Vijay Deverakonda Birthday Starts His Career As Supporting Role Now He Is Self Made Superstar

Vijay Deverakonda: सपोर्टिंग रोल से की शुरूआत, ऐसे बने सेल्फ मेड सुपरस्टार; अब जीते हैं लग्जरी लाइफ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 09 May 2025 08:30 AM IST
विज्ञापन
सार

Vijay Deverakonda Birthday: विजय देवरकोंडा उन एक्टर्स में शुमार हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है। वो एक सेल्फ मेड सुपरस्टार हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके संघर्ष से सुपरस्टार बनने तक के सफर के बारे में।

Vijay Deverakonda Birthday Starts His Career As Supporting Role Now He Is Self Made Superstar
विजय देवरकोंडा - फोटो : इंस्टाग्राम-@thedeverakonda
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

आपको शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ तो याद ही होगी। लेकिन क्या आपको ये पता है कि ‘कबीर सिंह’ साउथ की एक फिल्म का रीमेक थी, जिसका नाम था ‘अर्जुन रेड्डी’। फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ में प्रमुख भूमिका निभाई थी अभिनेता विजय देवरकोंडा ने। इस फिल्म ने विजय देवरकोंडा को पूरे देश में पहचान दिलाई। आज विजय देवरकोंडा अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। विजय ने अपने 14 साल के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें अर्जुन रेड्डी के अलावा ‘गीता गोविंदम’, ‘पेल्ली चूपुलु’, ‘महानति’, ‘टैक्सी वाला’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

Trending Videos

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरूआत करने वाले विजय देवरकोंडा अब एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। विजय एक सेल्फ मेड स्टार हैं, जिन्होंने अपनी दम पर अपनी पहचान बनाई है। विजय एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं। वो फिल्मों के अलावा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। मौजूदा वक्त में विजय देवरकोंडा की गिनती तेलुगु सिनेमा के टॉप एक्टर्स में होती है। उनकी फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं विजय देवरकोंडा के संघर्ष के दिनों से लेकर तेलुगु के सबसे महंगे एक्टर बनने तक के सफर के बारे में।

विज्ञापन
विज्ञापन

Vijay Deverakonda Birthday Starts His Career As Supporting Role Now He Is Self Made Superstar
विजय देवरकोंडा - फोटो : इंस्टाग्राम-@thedeverakonda

कॉलेज में थिएटर से की शुरूआत
9 मई 1989 को हैदराबाद में पैदा हुए विजय देवरकोंडा का पूरा नाम देवरकोंडा विजय साई है। हालांकि, फिल्मों में उन्होंने विजय देवरकोंडा के नाम से ही अपनी पहचान बनाई है। विजय के पिता गोवर्धन राव एक टीवी सीरियल डायरेक्टर थे। लेकिन सफलता न मिलने के कारण उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। विजय ने बी कॉम की पढ़ाई की है। उन्होंने कॉलेज के ही समय से थिएटर करना शुरू कर दिया था। उनके छोटे भाई आनंद देवरकोंडा भी तेलुगु फिल्मों के एक्टर हैं।

यह खबर भी पढ़ें: ओटीटी पर आ रहा ‘द डिप्लोमेट’, जानें कब और कहां देख सकेंगे जॉन अब्राहम की फिल्म

सपोर्टिंग हीरो के तौर पर शुरु किया करियर
आज तेलुगु सिनेमा के टॉप एक्टर्स में शामिल विजय देवरकोंडा ने काफी संघर्ष किया है। उनका कहना है कि वो अपने संघर्ष के दिनों को कभी भी नहीं याद करना चाहते। विजय ने अपने करियर की शुरूआत बतौर सपोर्टिंग एक्टर की थी। उनकी पहली फिल्म साल 2011 में आई ‘नुव्वीला’ है। इसमें उनके साथ रवि बाबू और यामी गौतम नजर आए थे। इसके बाद 2012 में विजय ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ में छोटे से रोल में नजर आए। 2015 में विजय नाग अश्विन की पहली निर्देशित फिल्म ‘येवडे सुब्रामण्यम’ में एक्टर नानी के साथ सपोर्टिंग किरदार में दिखाई दिए।

Vijay Deverakonda Birthday Starts His Career As Supporting Role Now He Is Self Made Superstar
विजय देवरकोंडा - फोटो : एक्स @aliabbaszafar

2017 में मिली लीड रोल में पहली फिल्म
विजय देवरकोंडा बतौर लीड एक्टर पहली बार फिल्म ‘पेल्ली चूपुलु’ में नजर आए। 2017 में आई इस रोमांटिक फिल्म को काफी पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म को तेलुगु की बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला और साथ ही दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले। इस फिल्म ने विजय देवरकोंडा को बतौर लीड एक्टर इंडस्ट्री में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद 2017 में विजय ‘द्वारका’ में नजर आए।

Vijay Deverakonda Birthday Starts His Career As Supporting Role Now He Is Self Made Superstar
विजय देवरकोंडा - फोटो : इंस्टाग्राम-@thedeverakonda

‘अर्जुन रेड्डी’ ने बनाया स्टार से सुपरस्टार
विजय देवरकोंडा को अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता मिली साल 2017 में आई फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से। इस फिल्म ने विजय को न सिर्फ तेलुगु सिनेमा बल्कि पूरे देश में काफी मशहूर कर दिया। एक गुस्सैल, शराबी और आशिक सर्जन डॉक्टर के किरदार में विजय देवरकोंडा ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया।
इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने ही काफी पसंद किया। फिल्म के लिए विजय देवरकोंडा को बेस्ट एक्टर तेलुगु का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। हालांकि, फिल्म को तारीफ के साथ-साथ अपने वॉयलेंस और महिलाओं के साथ गलत व्यवहार के लिए आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।

यह खबर भी पढ़ें: Ileana D'Cruz: इलियाना ने पेरेंटिंग को लेकर शेयर किया नोट, बोलीं- ‘मैं नहीं चाहती मेरे बच्चों को…’

Vijay Deverakonda Birthday Starts His Career As Supporting Role Now He Is Self Made Superstar
विजय देवरकोंडा - फोटो : इंस्टाग्राम-@thedeverakonda

‘किंगडम’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस
अर्जुन रेड्डी की सफलता के बाद विजय देवरकोंडा के पास फिल्मों की लाइन लग गई। साल 2018 में उनकी एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हुईं। जिनमें ‘ये मंत्रम वेसावे’, ‘गीता गोविंदम’, ‘महानति’, ‘नोटा’ और ‘टैक्सीवाला’ शामिल हैं। इसमें से अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं और विजय देवरकोंडा का स्टारडम बढ़ता गया। तेलुगु सिनेमा के दिग्गजों के बीच विजय ने अपनी दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है और एक सेल्फमेड स्टार बने हैं।
अब विजय की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। विजय देवरकोंडा आखिरी बार नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्की 2898 एडी’ में अर्जुन की भूमिका में नजर आए थे। इन दिनों वो अपनी आगामी फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर चर्चाओं में हैं, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 30 मई को रिलीज होना तय है, लेकिन अब ऐसी चर्चाएं हैं कि पोस्ट प्रोडक्शन में देरी की वजह से फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया जा सकता है।

Vijay Deverakonda Birthday Starts His Career As Supporting Role Now He Is Self Made Superstar
विजय देवरकोंडा - फोटो : इंस्टाग्राम-@thedeverakonda

बॉलीवुड में फीकी रही शुरूआत
तेलुगु सिनेमा में स्टार बन चुके विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड में शुरूआत अच्छी नहीं रही। विजय ने साल 2022 में आई फिल्म ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में अनन्या पांडे विजय के साथ प्रमुख किरदार में नजर आई थीं। एक स्ट्रीट फाइटर की कहानी दिखाती यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में फेल रही और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी नहीं सराहा था।

यह खबर भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी मिसाइलें देख अनुपम खेर को हुई चिंता, भाई बोला- ‘हम मिसाइल गिरने ही नहीं दे रहे’

Vijay Deverakonda Birthday Starts His Career As Supporting Role Now He Is Self Made Superstar
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना - फोटो : इंस्टाग्राम-@thedeverakonda

रश्मिका मंदाना के साथ रिलेशनशिप में हैं विजय !
फिल्मों के अलावा विजय देवरकोंडा अपनी लव लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। उनका नाम पिछले लंबे वक्त से अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ा जा रहा है। रश्मिका और विजय ने एक साथ ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। गीता गोविंदम में पहली बार एकसाथ नजर आने के बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चाएं हैं। अक्सर दोनों एकसाथ छुट्टियां बिताते और एयरपोर्ट पर भी साथ नजर आए हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की बात को स्वीकार नहीं किया है। बीच में खबरें यहां तक आई थीं कि विजय और रश्मिका जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं

Vijay Deverakonda Birthday Starts His Career As Supporting Role Now He Is Self Made Superstar
विजय देवरकोंडा - फोटो : इंस्टाग्राम-@thedeverakonda

एक्टर के अलावा बिजनेसमैन भी हैं विजय देवरकोंडा
एक्टर के अलावा विजय देवरकोंडा बिजनेसमैन भी हैं। 2019 में विजय ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘किंग ऑफ द हिल’ लॉन्च किया था। इसके अलावा उनका अपना फैशन ब्रॉन्ड भी है जिसका नाम ‘राउडी वियर’ है। इसे उन्होंने 2020 में मिंत्रा पर लॉन्च किया था। वह वॉलीबॉल टीम हैदराबाद ब्लैक हॉक्स के सह-मालिक भी हैं।

लग्जरी लाइफ जीते हैं विजय, प्राइवेट जेट से करते हैं सफर
विजय देवरकोंडा काफी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। जिसको लेकर वो अक्सर चर्चाओं में भी रहते हैं। विजय देवरकोंडा हैदरबाद की जुबली हिल्स में स्थित एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जाती है। यही नहीं, एक्टर के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है। इनमें रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी कारें शामिल हैं। विजय देवरकोंडा के पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है।

यह खबर भी पढ़ें: Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी बने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार का चेहरा, बोले- ‘मेरे लिए सम्मान की बात’

विजय देवरकोंडा की नेट वर्थ
मौजूदा वक्त में तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में शामिल विजय देवरकोंडा नेट वर्थ में भी काफी आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय देवरकोंडा की नेट वर्थ लगभग 39 करोड़ रुपए है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed