सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Vijay Deverakonda Compares His Arjun Reddy To Titanic Says I Do Not Want To People Forget My Film

Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा ने टाइटैनिक से की अर्जुन रेड्डी की तुलना, बोले- मैं नहीं चाहता लोग इसे भूलें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 08 Jul 2025 04:37 PM IST
विज्ञापन
सार

Vijay Deverakonda On Arjun Reddy: विजय देवरकोंडा को जिस फिल्म से पहचान मिली है, वो है संदीप रेड्डी वांगा की ‘अर्जुन रेड्डी’। अब विजय ने अपनी इस फिल्म को लेकर बात की है।

Vijay Deverakonda Compares His Arjun Reddy To Titanic Says I Do Not Want To People Forget My Film
विजय देवरकोंडा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा अपनी आगामी फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। ये फिल्म काफी लंबे वक्त से अटकी हुई है, अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। जिसके बाद फैंस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। इस दौरान विजय ने अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ को लेकर बात की। साथ ही आने वाले दिनों में और भी अच्छी फिल्म बनाने का वादा किया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

अर्जुन रेड्डी को हमेशा पसंद किया जाएगा
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत के दौरान विजय ने कहा कि वो नहीं चाहते कि लोग ‘अर्जुन रेड्डी’ को भूल जाएं। एक दोस्त के घर की यात्रा को याद किया जहां कुछ मेहमान उनसे मिलने आए थे क्योंकि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई थी। विजय ने कहा, “यह अच्छी बात है। मैं लंबे समय तक इससे लड़ता रहा क्योंकि मुझे लगता था कि इसे पार करने के लिए मुझे कुछ बेहतर करना होगा मैं चाहता था कि लोग अर्जुन रेड्डी को भूल जाएं। लेकिन हाल ही में, मुझे ये एहसास हुआ कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे हमेशा पसंद किया जाएगा। अब मेरी कोशिश ऐसा काम नहीं करना है जिससे लोग इसे भूल जाएं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

मेरा लक्ष्य आगे अच्छा काम करना है
विजय ने आगे कहा कि जैसे मैं लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘टाइटैनिक’ को हमेशा याद रखूंगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कोई और अच्छा काम नहीं कर सकते या नहीं करेंगे। लेकिन वह हमेशा इससे जुड़े रहेंगे। इसलिए लोगों का मेरे साथ ऐसा रिश्ता हो सकता है और अर्जुन रेड्डी की वजह से उनका मेरे प्रति लगाव हो सकता है। इसलिए मैंने उस लड़ाई को एक तरफ रख दिया है और अब मेरा लक्ष्य अच्छी फिल्में बनाना है। यह लोगों को ‘अर्जुन रेड्डी’ को भूलने के बारे में नहीं है, बल्कि उन्हें अन्य यादगार फिल्में देने के बारे में है।


यह खबर भी पढ़ेंः Kingdom Release Date: विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' की रिलीज डेट का एलान, रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका ने की तारीफ

गुस्सैल-शराबी सर्जन की कहानी है ‘अर्जुन रेड्डी’
अर्जुन रेड्डी वो फिल्म है जिसका रीमेक बॉलीवुड में ‘कबीर सिंह’ बनी है। ये फिल्म एक गुस्सैल और शराबी सर्जन की कहानी है। ‘अर्जुन रेड्डी’ में विजय के साथ शालिनी पांडे प्रमुख भूमिका में नजर आई हैं। इस फिल्म को महिलाओं के साथ गलत बर्ताव और पुरुषों को गलत मैसेज देने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।

किंगडम में नजर आएंगे विजय
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय अब गौतम तिन्ननुरी की ‘किंगडम’ में नजर आएंगे। एक्शन थ्रिलर में सत्यदेव, भाग्यश्री बोरसे और कौशिक महाता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed