The Royals: 'द रॉयल्स' का ट्रेलर रिलीज, शाही अंदाज में दिखे ईशान खट्टर, जानिए कब होगी रिलीज
The Royals Official Trailer: द रॉयल्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें ईशान खट्टर शाही अंदाज में नजर आए हैं। इस शो में भूमि पेडनेकर, जीनत अमान और नोरा फतेही भी नजर आने वाली हैं।


विस्तार
नेटफ्लिक्स ने अपनी नई सीरीज 'द रॉयल्स' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस शो की कहानी मोरपुर शहर की है, जो अपनी भव्यता खो रहा है। यहां एक आकर्षक राजकुमार और एक महत्वाकांक्षी सीईओ मिलकर कुछ नया रचते हैं और आगे उनकी जिंदगी में कई दिलचस्प मोड़ आते हैं। यह सीरीज 9 मई को रिलीज होगी।
Aamir Khan: शाहरुख खान के बाद आमिर खान भी खाली करेंगे बांद्रा वाला घर, अब इस जगह शिफ्ट होंगे अभिनेता
Lokesh Kanagaraj: लोकेश कनगराज ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, बताया- कब करेंगे वापसी
ट्रेलर लॉन्च में शामिल न हो पाने वाली दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने अपने लंबे करियर को याद करते हुए कहा, “मैं आज भी नई भूमिकाओं को उतने ही उत्साह से अपनाती हूं। 'द रॉयल्स' मेरे लिए ताजगी भरा और रचनात्मक अनुभव रहा। युवा कलाकारों की ऊर्जा और नए दृष्टिकोण ने सेट को जीवंत बनाया। मैं प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस और नेटफ्लिक्स का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इस खूबसूरत प्रेम कहानी को जीवंत किया और मुझे इसमें शामिल किया।”
प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना के निर्देशन में बनी 'द रॉयल्स' की कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है। इस सीरीज में जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे शानदार कलाकार हैं।