सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Web Series ›   The Royals Official Trailer Release Ishaan Khatter Bhumi Pednekar Zeenat Aman Nora Fatehi

The Royals: 'द रॉयल्स' का ट्रेलर रिलीज, शाही अंदाज में दिखे ईशान खट्टर, जानिए कब होगी रिलीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Tue, 22 Apr 2025 06:50 PM IST
विज्ञापन
सार

The Royals Official Trailer: द रॉयल्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें ईशान खट्टर शाही अंदाज में नजर आए हैं। इस शो में भूमि पेडनेकर, जीनत अमान और नोरा फतेही भी नजर आने वाली हैं।

The Royals Official Trailer Release Ishaan Khatter Bhumi Pednekar Zeenat Aman Nora Fatehi
द रायल्स - फोटो : इंस्टाग्राम
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

नेटफ्लिक्स ने अपनी नई सीरीज 'द रॉयल्स' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस शो की कहानी मोरपुर शहर की है, जो अपनी भव्यता खो रहा है। यहां एक आकर्षक राजकुमार और एक महत्वाकांक्षी सीईओ मिलकर कुछ नया रचते हैं और आगे उनकी जिंदगी में कई दिलचस्प मोड़ आते हैं। यह सीरीज 9 मई को रिलीज होगी।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

राजकुमार के किरदार में दिखेंगे ईशान
सीरीज में ईशान खट्टर अविराज सिंह के रूप में नजर आएंगे। शो में वह पोलो खेलने वाले नए जमाने के राजकुमार के रूप में दिखेंगे। वहीं, भूमि पेडनेकर  सोफिया एक दमदार सीईओ की भूमिका में नजर आएंगी। 
Lokesh Kanagaraj: लोकेश कनगराज ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, बताया- कब करेंगे वापसी

जीनत अमान ने शो को लेकर कही ये बात

ट्रेलर लॉन्च में शामिल न हो पाने वाली दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने अपने लंबे करियर को याद करते हुए कहा, “मैं आज भी नई भूमिकाओं को उतने ही उत्साह से अपनाती हूं। 'द रॉयल्स' मेरे लिए ताजगी भरा और रचनात्मक अनुभव रहा। युवा कलाकारों की ऊर्जा और नए दृष्टिकोण ने सेट को जीवंत बनाया। मैं प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस और नेटफ्लिक्स का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इस खूबसूरत प्रेम कहानी को जीवंत किया और मुझे इसमें शामिल किया।”

भूमि को है सीरीज से काफी उम्मीदें
भूमि पेडनेकर ने उत्साह जताते हुए कहा, “सोफिया का किरदार निभाना एक प्रेरक और जमीन से जुड़ा अनुभव था। नेटफ्लिक्स और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के साथ 'द रॉयल्स' में काम करना शानदार रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में आया।”  

ईशान ने अपने किरदार को बताया मजेदार
ईशान खट्टर ने कहा, “इतने शानदार और अनुभवी कलाकारों के साथ काम करना प्रेरणादायक था। यह मेरा नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ पहला और ग्लोबल स्तर पर दूसरा प्रोजेक्ट है। मेरे लिए यह एक रोमांचक सफर रहा। 'द रॉयल्स' एक ताजी, आधुनिक रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज है। मोरपुर की दुनिया में दर्शकों को प्यार, ड्रामा और हंसी मिलेगी। अविराज मेरा अब तक का सबसे मजेदार किरदार है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे।” 

ये कलाकार भी हैं सीरीज में मौजूद

प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना के निर्देशन में बनी 'द रॉयल्स' की कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है।  इस सीरीज में जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे शानदार कलाकार हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed