सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fact Check ›   Nitish Kumar's one-year-old statement being shared as recent

Fact Check: नीतीश कुमार के एक साल पुराने बयान को अभी का बताकर किया जा शेयर

फैक्ट चेक डेस्क , अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Thu, 30 Oct 2025 07:01 PM IST
सार

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। हमने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है।

विज्ञापन
Nitish Kumar's one-year-old statement being shared as recent
फैक्ट चेक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा है कि नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। इससे देश का विकास होगा और बिहार का विकास होगा।

अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है। जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है दावा 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा है कि नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। इससे देश का विकास होगा और बिहार का विकास होगा।

मधोक गुप्ता नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा, “आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी फिर ‘मुख्यमंत्री’ बनें नीतीश बाबू, आप से ना हो पाएगा।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।

इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां  देख सकते हैं।

पड़ताल 

इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें आजतक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट मिला। यह पोस्ट 26 मई 2024 को साझा किया गया है। पोस्ट में लिखा है कि बिहार के पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां में जनसभा को संबोधित करते वक्त फिसली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान, बोले - "हम चाहते हैं कि बिहार की सभी 40 सीटों और देशभर में 400 से ज्यादा सीट जीतें। और नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें"

आगे की पड़ताल में हमें इंडिया टीवी की  रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 26 मई 2024 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान आजकल कुछ ज्यादा लड़खड़ा रही है। ताजा घटना पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके की है। यहां एनडीए प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में भाषण देते हुए सीएम नीतीश की जुबान लड़खड़ा गई और उन्होंने नरेंद्र मोदी को देश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। फिर जब उनके संज्ञान में यह बात आई कि नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि फिर से प्रधानमंत्री बनाना है, तब जाकर अपनी बात सुधारी और जनता से नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। 

 

पड़ताल का नतीजा 

हमने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को एक साल पुराना पाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed